Car Racing Accident: श्रीलंका के सेंट्रल हिल में एक मोटर कार रेसिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 8 साल की बच्ची समेत 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं। श्रीलंकाई सेना ने राष्ट्रीय नए साल के नौके पर कार रेसिंग का आयोजन किया था। इसका नाम ‘फॉक्सहिलसुपर क्रॉस 2024’ है। इसे देखने के लिए एक लाख से अधिक लोग आए थे। रेसिंग के दौरान अपने ट्रैक से तर गई और दर्शकों के पास पहुंच गई। इसमें रेस मार्शल समेत 7 लोगों की मौत हो गई।
दरअसल, नए साल की छुट्टियों के मौसम के दौरान छुट्टियां मनाने वाले लोग सेंट्रल हिल्स में इकट्ठा होते हैं। यहां कार रेस और घुड़दौड़ जैसी कई प्रतियोगिताएं होती हैं। श्रीलंकाई सेना ने आखिरी बार 2019 में ‘फॉक्सहिल’ रेस का आयोजन किया था। लेकिन देश भर में 2019 ईस्टर हमलों के बाद इसे अचानक रोकना पड़ा।
कैसे हुआ कार रेसिंग के दौरान हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के उवा प्रांत में कार रेसिंग इवेंट का आयोजन किया गया था। रेस के दौरान अचानक से एक रेसर की कार ट्रैक से उतर गई। अनियंत्रित होकर यह कार दर्शकों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। कार के रौंदे जाने से चीख-पुकार मच गई। भगदड़ में कई लोग गिर पड़े। इस हादसा में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रेसिंग इवेंट में हिस्सा लेने वाली एक कार के ट्रैक से उतरने की वजह से हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में चार ट्रैक असिस्टेंट्स भी शामिल हैं। इस एक्सीडेंट में 23 गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये 28वां मौका था जब सेना ने इस कार रेसिंग इवेंट को शुरू किया। किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था कि इस इवेंट में 7 लोगों की भेंट चढ़ जाएगी। हादसे के वक्त इवेंट में लगभग 1 लाख दर्शक मौजूद थे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।