Get App

Nepal Plane Crash: नेपाल में ही क्यों होते हैं इतने प्लेन क्रैश... कभी 18, कभी 68, तो कभी 22 लोगों की गई जान, डालें एक नजर बड़े विमान हादसों पर

Nepal Plane Crash: हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है। The kathmandu post के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर (कोटेश्वर की ओर) से उड़ान भर रहा था और अचानक एक साइड के विंग की नोक जमीन से टकराई और विमान पलट गया

Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 24, 2024 पर 2:00 PM
Nepal Plane Crash: नेपाल में ही क्यों होते हैं इतने प्लेन क्रैश... कभी 18, कभी 68, तो कभी 22 लोगों की गई जान, डालें एक नजर बड़े विमान हादसों पर
Nepal Plance Crash: नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ सौर्य एयरलाइंस का विमान

काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के दौरान 19 लोगों को लेकर जा रहा एक प्राइवेट एयरलाइन का विमान बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार 18 लोगों की मौत हो गई। पोखरा जाने वाले सौर्य एयरलाइंस के इस विमान में चालक दल के सदस्य समेत 19 लोग सवार थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सभी 18 शव घटनास्थल से बरामद कर लिए गए। ये हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ।

हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है। The kathmandu post के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर (कोटेश्वर की ओर) से उड़ान भर रहा था और अचानक एक साइड के विंग की नोक जमीन से टकराई और विमान पलट गया।

उन्होंने आगे बताया कि विमान में तुरंत आग लग गई। इसके बाद ये रनवे के पूर्वी हिस्से में - बुद्धा एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच - एक खाई में गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि विमान में लगी आग बुझा दी गई है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।

नेपाल में ही क्यों होते हैं इतने प्लेन क्रैश?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें