Nepal Plane Crash Highlights: काठमांडू में प्लेन क्रैश! 18 लोगों की मौत, पायलट की हालत गंभीर, नेपाल में औसतन हर साल होता है विमान हादसा - nepal plane crash live updates at least 18 passengers were killed pilot rescued at kathmandu airport | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

JULY 24, 2024/ 5:06 PM

Nepal Plane Crash Highlights: काठमांडू में प्लेन क्रैश! 18 लोगों की मौत, पायलट की हालत गंभीर, नेपाल में औसतन हर साल होता है विमान हादसा

Nepal Plane Crash Highlights:: एयरपोर्ट पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग बुझा दी गई है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान संचालित कर रहे हैं। यात्रियों की स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। उड़ान भरते समय विमान हादसे का शिकार हो गया। अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है

Story continues below Advertisement

Nepal Plane Crash Highlights: नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के दौरान 19 लोगों को लेकर जा रहा एक प्राइवेट एयरलाइन का प्लेन बुधवार (24 जुलाई) सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पोखरा जाने वाले सौर्य एयरलाइंस के इस विमान में चालक दल के सदस्य समेत कम से कम 19 लोग सवार थे। अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। प्लेन में लगी आग बुझा दी गई है।

Nepal Plane Crash Live: एयरपोर्ट पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है
JULY 24, 20244:30 PM IST

Nepal Plane Crash Live: सौर्य एयरलाइंस का विमान कथित तौर पर टेस्टिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सौर्य एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त विमान एक टेस्ट फ्लाइट था। कॉल साइन 9N-AME वाला यह विमान C चेक से गुजर रहा था, जो एक व्यापक टेस्टिंग है जिससे विमान को नियमित आधार पर गुजरना पड़ता है। नेपाली टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विमान को पोखरा एयरपोर्ट के एक हैंगर में आंशिक जांच के लिए ले जाया जा रहा था। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है।

JULY 24, 20244:09 PM IST

Nepal Plane Crash Live: सह-पायलट की भी मौत

काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में सह-पायलट सहित 18 लोगों की मौत हो गई है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के दौरान 19 लोगों को लेकर पोखरा जा रहा एक निजी घरेलू एयरलाइन का विमान बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 18 तकनीकी कर्मियों की मौत हो गई तथा पायलट घायल हो गया।

JULY 24, 20243:50 PM IST

Nepal Plane Crash Live: पायलट की हालत गंभीर

नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के दौरान 19 लोगों को लेकर पोखरा जा रहा एक निजी घरेलू एयरलाइन का विमान बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 18 तकनीकी कर्मियों की मौत हो गई तथा पायलट घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सौर्य एयरलाइंस के विमान का पायलट हादसे में घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया है। पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल इलाज जारी है।

JULY 24, 20243:25 PM IST

Nepal Plane Crash Live: नेपाल में औसतन हर साल होता है विमान हादसा

आंकड़ों के मुताबिक, नेपाल में औसतन हर साल एक विमान हादसा होता है। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार (24 जुलाई) को काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सौर्य एयरलाइन का एक प्लेन उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पोखरा जा रहे प्लेन में क्रू मेंबर्स सहित कुल 19 लोग सवार थे। इनमें से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। टेकऑफ के दौरान प्लेन रनवे से फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है।

JULY 24, 20243:05 PM IST

Nepal Plane Crash Live: सौर्य एयरलाइंस के बारे में क्या जानते हैं?

सौर्य एयरलाइंस एक घरेलू एयरलाइन है जिसके बेड़े में सिर्फ 3 विमान हैं। सभी बॉम्बार्डियर सीआरजे 200 हैं। प्रत्येक विमान की क्षमता 50 यात्रियों की है। हादसे के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। आग बुझाने और जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए फायर ब्रिगेड की टीम और सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं। 'हिमालयन टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्भाग्यपूर्ण सौर्य आर्लाइन्स फ्लाइट 9N-AME कुछ तकनीकी कर्मचारियों को भी ले जा रही थी।

JULY 24, 20242:47 PM IST

Nepal Plane Crash Live: पायलट का इलाज जारी

एयरपोर्ट पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। 'साउथ एशिया टाइम' के अनुसार, विमान टेकऑफ के दौरान रनवे से फिसल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद विमान में आग लग गई।

JULY 24, 20242:32 PM IST

Nepal Plane Crash Live: मरम्मत के लिए जा रहा था विमान

नेताली मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सौर्य एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त विमान इंजन टेंस्ट के लिए पोखरा गया था। जहाज पूर्ण इंजन ओवरहाल (सी-चेक) के लिए पोखरा जा रहा था। इसमें 19 लोग सवार थे, जिसमें 18 की मौत हो चुकी है। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, वे सौर इंजीनियर और तकनीशियन थे। यह जहाज एक महीने तक पोखरा के एक हैंगर में रखा गया था और मरम्मत के लिए तैयार था।

JULY 24, 20242:14 PM IST

Nepal Plane Crash LIVE: हादसे के बाद एयरपोर्ट पर उठा धुएं का गुबार

नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश हुआ है। रनवे से प्लेन फिसलने पर ये हादसा हुआ है। इस हादसे की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जो काफी भयावह है। हादसे के बाद एयरपोर्ट धुएं के गुबार से ठक गया। हादसे में मारे गए 8 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। विमान में पायलट समेत 19 लोग सवार थे।

JULY 24, 20242:09 PM IST

Nepal Plane Crash Live: पोखरा जा रहा था विमान

नेपाली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुर्घटना के समय विमान पोखरा के प्रसिद्ध रिसॉर्ट शहर के लिए रवाना हुआ था। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में क्रू मेंबर्स सहित 19 लोग सवार थे। इनमें से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पायलट बच गया है।

JULY 24, 20241:57 PM IST

Nepal Plane Crash Live: 11 बजे हुआ दुर्घटना

बुधवार (24 जुलाई) सुबह करीब 11 बजे प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लेन जैसे ही क्रैश हुआ उसमें भीषण आग गई। फिलहाल, राहत-बचाव के कार्य के लिए टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। इस प्लेन क्रैश में 18 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। नेपाली समाचार वेबसाइट 'काठमांडू पोस्ट' ने प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे हुई।

JULY 24, 20241:50 PM IST

Nepal Plane Crash Live: कैसे हुआ हादसा?

काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार (24 जुलाई) को काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सौर्य एयरलाइन का प्लेन उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पोखरा जा रहे प्लेन में क्रू मेंबर्स सहित कुल 19 लोग सवार थे। टेकऑफ के दौरान प्लेन रनवे से फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है।

JULY 24, 20241:41 PM IST

Nepal Plane Crash Live: कैसे हुआ हादसा?

काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार (24 जुलाई) को काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सौर्य एयरलाइन का प्लेन उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पोखरा जा रहे प्लेन में क्रू मेंबर्स सहित कुल 19 लोग सवार थे। टेकऑफ के दौरान प्लेन रनवे से फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है।

JULY 24, 20241:35 PM IST

Nepal Plane Crash Live: 18 लोगों की मौत की पुष्टि

काठमांडू विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) ने एक बयान जारी कर कहा कि सौर्य एयरलाइंस का CRJ7 (Reg-9NAME) विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 11:11 बजे पोखरा के लिए काठमांडू से उड़ा, दाएं मुड़ा और रनवे के पूर्वी हिस्से में एक जगह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। 18 लोगों के शव बरामद किए गए और 1 घायल व्यक्ति को बचाकर अस्पताल ले जाया गया है।

JULY 24, 20241:33 PM IST

Nepal Plane Crash Live: त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद

विमान हादसे के बाद काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू से उड़ान भरने की कोशिश करते समय 24 जुलाई को 19 लोगों को लेकर जा रहा एक घरेलू विमान रनवे से फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई।

JULY 24, 20241:31 PM IST

Nepal Plane Crash Live: पायलट अस्पताल में भर्ती

एयरपोर्ट पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग बुझा दी गई है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान संचालित कर रहे हैं। यात्रियों की स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। उड़ान भरते समय विमान हादसे का शिकार हो गया।

JULY 24, 20241:31 PM IST

Nepal Plane Crash Live: नेपाल के काठमांडू में प्लैन क्रैश, विमान दुर्घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत

नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के दौरान 19 लोगों को लेकर जा रहा एक निजी एयरलाइन का विमान बुधवार (24 जुलाई) सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पोखरा जाने वाले सौर्य एयरलाइंस के इस विमान में चालक दल के सदस्य समेत कम से कम 19 लोग सवार थे। अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। विमान में लगी आग बुझा दी गई है।