Credit Cards

लेबनान में कई जगहों पर ब्लास्ट हुए पेजर, आठ की मौत, 2700 से ज्यादा घायल, 'हिजबुल्लाह' को बनाया गया निशाना!

विस्फोटों से लेबनान के कई इलाके प्रभावित हुए, खासकर बेरूत के दक्षिणी उपनगर। NNA ने बताया कि लेबनान की सेंट्रल बेका घाटी में अली अल-नहरी और रियाक कस्बों में "हैक किए गए" कई पेजर में विस्फोट हुए, जिसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। ये इलाके हिजबुल्लाह के गढ़ हैं

अपडेटेड Sep 17, 2024 पर 10:14 PM
Story continues below Advertisement
Lebanon pagers Blast: लेबनान में कई जगहों पर ब्लास्ट हुए पेजर

लेबनान में अचानक कई जगहों पर पेजर में धमाके हुए। सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि हिजबुल्लाह सदस्यों के पेजर्स को निशाना बनाकर किए गए हमले में मंगलवार को सैकड़ों लोग घायल हो गए। स्टेट मीडिया ने बताया कि आतंकवादी गुट के दर्जनों सदस्य घायल हो गए। सेमी ऑफिशियल ईरानी मीडिया आउटलेट मेहर न्यूज के अनुसार, ये धमाका राजधानी में बेरूत में हुआ। घायलों में लेबनान में ईरान के राजदूत, मोजतबा अमानी भी शामिल हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों से अपील की है कि जिसके पास भी पेजर हैं, वो उन्हें तुरंत अपने से दूर कर दें। साथ ही अस्पतालों को "हाई अलर्ट" पर रहने के लिए कहा गया है।

CNN ने लेबनान इंटरनल सिक्योरिटी फोर्स के हवाले से बाताया कि विस्फोटों से लेबनान के कई इलाके प्रभावित हुए, खासकर बेरूत के दक्षिणी उपनगर। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, पेजर डिवाइस के विस्फोट में कम से कम 8 लोग मारे गए हैं, जबकि 1,750 लोग घायल हुए हैं और 200 से ज्यादा की हालत गंभीर है।

हिजबुल्लाह के गढ़ में हुए धमाके


NNA ने बताया कि लेबनान की सेंट्रल बेका घाटी में अली अल-नहरी और रियाक कस्बों में "हैक किए गए" कई पेजर में विस्फोट हुए, जिसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। ये इलाके हिजबुल्लाह के गढ़ हैं।

इजरायली सेना ने घटना पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है, जो पिछले अक्टूबर में गाजा में युद्ध की शुरुआत के बाद से हिजबुल्लाह पर भी जवाबी हमले में लगी हुई है।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पेजर विस्फोटों के बाद "बड़ी संख्या में घायल लोगों को अस्पतालों में भेजने" के लिए पूरे लेबनान में हेल्थ वर्कर्स को तत्काल काम पर आने के लिए कहा गया। अधिकारियों ने लोगों से रक्तदान करने की भी अपील की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए धमाके के वीडियो

सोशल मीडिया और न्यूज एजेंसियों पर वायरल वीडियो में अलग-अलग जगहों पर विस्फोट दिखाई दे रहे हैं। देखने में काफी पावरफुल विस्फोट लगते हैं।

एक CCTV वीडियो में, एक व्यक्ति को सुपरमार्केट में फल लेते देखा जा सकता है, तभी एक विस्फोट के कारण उसका बैग टुकड़े-टुकड़े हो जाता है।

विस्फोट सुनते ही आसपास खड़े लोगों को भागते देखा जा सकता है, जबकि आदमी अपने पेट के निचले हिस्से को पकड़कर जमीन पर गिर जाता है। कई सेकंड के बाद, उसे दर्द से कराहते हुए सुना जा सकता है।

Trump Assassination Attempt: रयान राउथ कौन है? ट्रंप पर जानलेवा हमला करने वाला शख्स AK-47 के साथ गिरफ्तार

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।