पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के निचले कुर्रम इलाके में गुरुवार शाम को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें कम से कम 38 लोग मारे गए और 11 लोग घायल हो गए। तहसील मुख्यालय (THQ) अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अलीज़ई ने बताया कि घायलों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ को पेशावर रेफर किया जा रहा है।
पाकिस्तानी अखबार Dawn के मुताबिक, अहमदी शमा स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) कलीम शाह ने बताया कि तीन महिलाओं सहित 38 लोग मारे गए और 11 घायल हो गए। इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने भी यही जानकारी दी।
KP को हमारी मदद की जरूरत है: मंत्री
उन्होंने कहा, "पिछला हफ्ता काफी मुश्किल और परेशान करने वाला रहा है, अब कुर्रम में 38 लोग शहीद हो गए हैं। हम अब हर दिन एक नई घटना देखते हैं और केपी अधिकारियों, केपी DGP और मुख्यमंत्री के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्हें मदद चाहिए।"
आंतरिक मंत्री ने आगे कहा कि वे हमारे प्रांतों में से एक हैं, हमारे देश का एक हिस्सा हैं और हम उन्हें पीछे नहीं छोड़ेंगे। हम हर हरसंभव मदद करेंगे।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि बंदूकधारियों ने कुर्रम के पाराचिनार से काफिले में जा रही यात्री वैन को निशाना बनाया। चौधरी ने कहा, हमले में मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका भी है।
पाराचिनार के एक स्थानीय निवासी जियारत हुसैन ने टेलीफोन पर Reuters को बताया, "गाड़ियों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं।"
स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे। अभी तक किसी भी आतंकी गुट ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने घटना की कड़ी निंदा की और मृतकों के प्रति शोक जताया। PPP के मीडिया सेल की ओर से X पर एक पोस्ट में उनके हवाले से कहा गया, "निर्दोष यात्रियों पर हमला करना एक कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है।"