Credit Cards

Russia-Ukraine Crisis : भारत का यूक्रेन से Air India  की अतिरिक्त उड़ानों का ऐलान, यहां जानिए पूरी डिटेल

एक बयान में एमईए (MEA) ने कहा, यूक्रेन में भारी तनाव और अनिश्चितता के मौजूदा दौर में अतिरिक्त फ्लाइट चलाई जा रही हैं

अपडेटेड Feb 22, 2022 पर 12:17 PM
Story continues below Advertisement
रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के कारण यूक्रेन से भारत लौटने के इच्छुक लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है

Air India flights from Ukraine : रूस और यूक्रेन में तनाव बढ़ने के साथ, विदेश मंत्रालय (MEA) ने सोमवार को भारत वापस आने के इच्छुक लोगों की मदद के लिए यूक्रेन से एयर इंडिया की अतिरिक्त उड़ान शुरू करने की घोषणा की है।

एक बयान में एमईए ने कहा, “यूक्रेन में भारी तनाव और अनिश्चितता के मौजूदा दौर में अतिरिक्त फ्लाइट चलाई जा रही हैं।” रूस द्वारा पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्सक और लुहांस्क को अलग क्षेत्रों के रूप में मान्यता देने के तुरंत बाद यह घोषणा सामने आई है।

नई फ्लाइट्स


खीव से दिल्ली के लिए टाटा के परिचालन वाली एयर इंडिया (Air India flights) की फ्लाइट्स की डिटेल इस प्रकार है :

PS1395 खीव- दिल्ली, 25 फरवरी, समय 07:00-19:15

PS393 खीव- दिल्ली, 27 फरवरी, समय 19:35-07:50+1

PS1395 खीव- दिल्ली, 27 फरवरी, समय 07:00-19:15

PS393 खीव- दिल्ली, 6 मार्च, समय 19:35-07:50+1

Russia-Ukraine crisis से क्रिप्टोकरेंसीज में गिरावट, Bitcoin भी कमजोर

कहां करा सकते हैं बुकिंग

सीटों की बुकिंग एयर इंडिया के बुकिंग ऑफिसेज, वेबसाइट्स, कॉल सेंटर्स और अधिकृत ट्रैवल एजेंट्स की मदद से की जा सकती है। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि और एयर इंडिया के अलावा एयर अरेबिया, फ्लाई दुबई, कतर एयरवेज और अन्य एयरलाइंस यूक्रेन से भारत के लिए फ्लाइट्स संचालित करती रहेंगी।

खत्म की फ्लाइट्स की सीमा

इससे पहले सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (civil aviation ministry) ने संकट से जूझ रहे यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स की वापसी आसान बनाने के लिए भारत और यूक्रेन के बीच फ्लाइट्स और सीटों की संख्या की सीमा पर रोक हटा दी है। मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने कहा कि भारत एयरलाइंस से फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के कारण डिमांड बढ़ती जा रही है।

Global market:रूस-यूक्रेन संकट गहराया, ग्लोबल बाजारों में बिकवाली,क्रूड का भाव 96 डॉलर के पार

18 फरवरी को एयर इंडिया ने एक ट्वीट के जरिये कहा था, “एयर इंडिया 22, 24 और 26 फरवरी, 2022 को भारत-यूक्रेन (बोरिस्पिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट)-भारत के लिए तीन फ्लाइट्स का परिचालन करेगी।”

एमईए (MEA) ने यूक्रेन में मौजूद भारतीय नागरिकों को 20 फरवरी तक देश छोड़ने की एडवाइजरी भी जारी की थी। यूक्रेन में मौजूद भारतीय छात्रों के पैरेंट्स द्वारा मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर किए जाने के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।