सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को लेकर कई तरह के दावे सामने आ रहा है। दमिश्क पर विद्रोहियों के हमले के बाद असद रविवार सुबह देश छोड़कर भाग गए। अब ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि जिस विमान में राष्ट्रपति सवार थे वो क्रैश हो गया। न्यजू एजेंसी Reuters ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ऐसी आशंक भी जताई जा रही है कि इस हादसे में राष्ट्रपति शायद मारे गए हों। कुछ रिपोर्ट में तो ये भी दावा किया जा रहा है कि उनके विभान को मार गिराया गया है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
एक सवाल इस वक्त हर किसी के दिमाग में उठ रहा है कि आखिर राष्ट्रपति बशर अल-असद कहां हैं? तो इसका जवाब है- पता नहीं। उनके साथ उनकी पत्नी अस्मा और उनके दो बच्चे भी थें, उनका भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
एक हफ्ते पहले अचानक विद्रोहियों के आगे बढ़ने के बाद से असद ने सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है। विद्रोहियों ने अचानक हमला कर उत्तरी अलेप्पो पर कब्जा कर लिया था और फिर धीरे-धीरे कई शहरों तक बढ़त बना ली थी।
न्यूज एजेंसी Reuters ने सेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से बताया कि वह रविवार को एक अज्ञात जगह के लिए दमिश्क से बाहर निकले थे।
क्या मारे गए राष्ट्रपति असद?
Flightradar वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, सीरियाई एयर के एक विमान ने दमिश्क एयर पोर्ट से लगभग उसी समय उड़ान भरी थी, जब राजधानी पर विद्रोहियों के कब्जे की खबर आ रही थी।
विमान ने शुरू में असद के अलावाइट संप्रदाय के गढ़ सीरिया के तटीय क्षेत्र की ओर उड़ान भरी, लेकिन फिर अचानक यू-टर्न ले लिया और मैप से गायब होने से पहले कुछ मिनटों के लिए विपरीत दिशा में उड़ान भरी।
ऐजेंसी ने ये नहीं बताया कि विमान में कौन-कौन सवार था। दो सीरियाई सूत्रों ने कहा कि इस बात की बहुत ज्यादा आशंका है कि असद एक विमान दुर्घटना में मारे गए हों, क्योंकि फ्लाइटराडार वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार यह एक रहस्य है कि विमान ने आश्चर्यजनक यू टर्न क्यों लिया और मैप से गायब हो गया।
एक सीरियाई सूत्र ने बताया, "यह रडार से गायब हो गया, संभवतः ट्रांसपोंडर बंद कर दिया गया था, लेकिन मेरा मानना है कि बड़ी आशंका यह है कि विमान को मार गिराया गया।"
जैसे ही पिछले हफ्ते विद्रोहियों की बढ़त में तेजी आई, ऐसी अटकलें थीं कि असद मॉस्को या अपने दूसरे मुख्य सहयोगी ईरान में शरण ले सकते हैं।