अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि अफगान तालिबान बलों ने पड़ोसी पाकिस्तान में "कई प्वाइंट्स" को निशाना बनाया। कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी विमानों ने अफगानिस्तान के अंदर एयर स्ट्राइक की थी, जिसके जवाब में ये हमले किए गए हैं। रक्षा मंत्रालय के बयान में पाकिस्तान का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन कहा गया है कि हमले "काल्पनिक रेखा से परे" किए गए थे। ये कोई वास्तविक रेखा नहीं, अफगान अधिकारी पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा को दिर्शाने के लिए इसे काल्पनिक रेखा कहते हैं, जिस पर वे लंबे समय से विवाद चलता आ रहा है।