Get App

अफगानिस्तान बॉर्डर पर भिड़ रहे हैं तालिबान और पाकिस्तान, सेना के 19 जवानों की मौत

तालिबान के करीबी सूत्रों ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी चौकियों पर कई हमले किए गए हैं। अफगान तालिबान अधिकारियों ने दावा किया कि कुर्रम और उत्तरी वजीरिस्तान आदिवासी जिलों में पाकिस्तानी चौकियों पर हुए हमलों में लोग हताहत हुए हैं। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक संख्या की पुष्टि नहीं हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2024 पर 7:16 PM
अफगानिस्तान बॉर्डर पर भिड़ रहे हैं तालिबान और पाकिस्तान, सेना के 19 जवानों की मौत
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि अफगान तालिबान बलों ने पड़ोसी पाकिस्तान में "कई प्वाइंट्स" को निशाना बनाया

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि अफगान तालिबान बलों ने पड़ोसी पाकिस्तान में "कई प्वाइंट्स" को निशाना बनाया। कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी विमानों ने अफगानिस्तान के अंदर एयर स्ट्राइक की थी, जिसके जवाब में ये हमले किए गए हैं। रक्षा मंत्रालय के बयान में पाकिस्तान का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन कहा गया है कि हमले "काल्पनिक रेखा से परे" किए गए थे। ये कोई वास्तविक रेखा नहीं, अफगान अधिकारी पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा को दिर्शाने के लिए इसे काल्पनिक रेखा कहते हैं, जिस पर वे लंबे समय से विवाद चलता आ रहा है।

मंत्रालय ने कहा, "देश की दक्षिणपूर्वी दिशा से जवाबी कार्रवाई में काल्पनिक रेखा से परे कई प्वाइंट्स को निशाना बनाया गया।" अफगानिस्तान ने दशकों से उस सीमा को खारिज कर दिया है, जिसे डूरंड रेखा के नाम से जाना जाता है, जो 19वीं शताब्दी में ब्रिटिश औपनिवेशिक अधिकारियों की ओर से अब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पहाड़ी और अक्सर अराजक आदिवासी बेल्ट के बीच से खींची गई थी।

नुकसान का सही आंकड़ा नहीं

हताहतों की संख्या या इलाके में हुए नुकसान का कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी गई। पाकिस्तानी सेना की जनसंपर्क शाखा और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने टिप्पणी के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें