TIME Kid of the Year: टाइम मैगजीन ने पहली बार किसी किशोर को Kid of the Year के खिताब से नवाजा है। भारतीय मूल की भारतीय अमेरिकी (Indian-American) किशोरी गीतांजलि राव (Gitanjali Rao) को उनके काम के लिए TIME की पहली किड ऑफ द ईयर चुना गया है। गीतांजलि ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर दूषित पेयजल (contaminated drinking water) से लेकर अफीम की लत और साइबर धौंस जैसे मुद्दों से निपटने के मामले में बेहतर काम किया है।
कोलोरैडो की 15 साल की गीतांजलि का चयन 5,000 से अधिक दावेदारों में किया गया है। टाइम के लिए एकेडमी अवॉर्ड विजेता एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने गीतांजलि का इंटरव्यू किया। बेहद कम उम्र से, गीतांजलि ने दुनिया में सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए साइंस और टेक्नोलॉजी का उपयोग के बारे में सोचना शुरू कर दिया था। Time से बात करते हुए गीतांजलि ने कहा कि 10 साल की उम्र में उसने पहली बार अपने माता पिता से कार्बन नैनो ट्यूब सेंसर टेक्नोलॉजी (carbon nanotube sensor technology) पर रिसर्च करने का जिक्र किया। यही बदलाव की शुरुआत थी, जब कोई इस काम को नहीं कर रहा तो मैं इसे करना चाहती हूं। 11 साल की उम्र में राव ने डिस्कवरी एजूकेशन 3M साइंटिस्ट चैलेंज जीता।
गीतांजलि की नई खोज Kindly ऐप है। इसके बारे में राव ने बताया कि साइबर बुलिंग रोकने के लिए ये एक तरह की सर्विस है। जिसका नाम Kindly है। ये एक ऐप और क्रोम एक्सटेंशन है, जो शुरुआत में ही साइबर बुलिंग को पकड़ सकता है। ऐसा करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी की मदद ली जाती है। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद सिर्फ अपनी डिवाइस बनाकर दुनिया की समस्याएं सुलझाने तक सीमित नहीं रहा बल्कि अब मैं औरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं। गीतांजलि ने इसी तरह एक और नई खोज की है। उन्होंने Tethys नाम का एक एप्लीकेशन बनाया है। जो कार्बन नैनोट्यूब की मदद से पानी में कितना लेड की मात्रा कितनी है, इसका पता चलता है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।