सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) ने दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलॉन मस्क (Elon Musk) के प्राइवेट जेट (Private Jet) की यात्राओं से जुड़ी जानकारी देने वाले एक ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने बुधवार 14 दिसंबर को यह जानकारी दी। "@elonjet" यूजरनेम वाले इस ट्विटर अकाउंट को खोलने पर "अकाउंट सस्पेंडेड" लिखा एक मैसेज दिख रहा है। मैसेज में साथ ही यह लिखा गया है कि इस अकाउंट को ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने के चलते सस्पेंड किया गया है। Elon Musk ने करीब डेढ़ महीने पहले ही ट्विटर को 44 अरब डॉलर की एक डील में खरीदा है और उसके बाद से वह इस कंपनी में लगातार कई बदलाव कर रहे हैं। इसमें ट्विटर के आधे से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालना भी शामिल है।
"@elonjet" यूजरनेम वाले इस ट्विटर अकाउंट को चलाने वाले शख्स का नाम जैक स्वीनी (Jack Sweeney) है और वह जून 2020 से इस अकाउंट को चला रहे थे। स्वीनी ने ब्लूमबर्ग को बताया, "मुझे अपना अकाउंट खोलने पर मैसेज दिखा कि मेरा अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। मैसेज में लिखा था, 'सावधानीपूर्वक समीक्षा के बाद हमने यह पाया कि आपके अकाउंट ने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया है। आपके अकाउंट अब स्थायी रूप से रीड-ओनली मोड में है।'
'रीड-ओनली मोड' का मतलब है कि जैक स्वीनी अपने अकाउंट से दूसरे के ट्वीट को देख और पढ़ सकते हैं, लेकिन वह खुद कोई पोस्ट नहीं कर सकते हैं। सेंट्रल फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्वीनी ने बताया कि उन्हें ट्विटर की तरफ से ईमेल या किसी दूसरे माध्यम से कोई अन्य नोटिस नहीं मिला है।
स्वीनी ने कहा, "मस्क ने ट्विटर को खरीदते समय खुद कहा था कि वह कुछ नहीं करेंगे क्योंकि वह बोलने की आजादी का पूरी तरह से समर्थन करते हैं, लेकिन अभी इसका ठीक उल्टा हो रहा है।"
स्वीनी सार्वनजनिक तौर पर उपलब्ध फ्लाइट के डेटा के जरिए मस्क के प्राइवेट जेट की गतिविधि पर नजर रखते थे और इसमें बदलाव होने पर ऑटोमेटिक तरीके से ट्विटर अकाउंट के जरिए पोस्ट करते थे। हालांकि मस्क को यह पसंद नहीं आया था।
20 वर्षीय स्वीनी को मस्क ने 2021 में अपने बॉट अकाउंट को बंद करने के लिए 5,000 डॉलर का ऑफर दिया था। हालांकि स्वीनी ने जब यह ऑफर ठुकरा दिया तो उन्होंने अपने ऑफर को बढ़ाकर 50,000 डॉलर (करीब 41 लाख रुपये) कर दिया था। स्वीनी ने बताया कि मस्क ने उनसे अकाउंट को बंद करने के लिए कई बार संपर्क करने की कोशिश की थी।
Elon Musk ने पिछले महीने बोलने की आजादी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा था, "वह अपने प्राइवेट जेट पर नजर रखने वाले अकाउंट को भी बैन करने के पक्ष में नहीं है, भले ही यह उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए सीधा खतरा है।"