ब्रिटेन (Britain) के मीडिया नियामक (UK Media Regulator) ने चीनी समर्थित टेलीविजन चैनल CGTN (China Global Television Network) के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। ब्रिटेन ने गुरुवार को CGTN चैनल के लाइसेंस को रद्द करने की जानकारी दी है। यूके के मुताबिक, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पास चैनल के अंतिम संपादकीय जिम्मेदारी थी। वहीं, दूसरी तरफ बीजिंग ने BBC (British Broadcasting Corporation) के खिलाफ कोरोना वायरस कवरेज को लेकर आधिकारिक शिकायत दर्ज की है।

गुरुवार को वॉचडॉग ऑफकॉम (Watchdog Ofcom) द्वारा प्रकाशित एक जांच रिपोर्ट के अनुसार, चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क का ब्रिटेन में प्रसारण पर संपादकीय नियंत्रण नहीं था। ब्रिटिश नियामक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि CGTN, जो एक इंटरनेशनल चीनी अंग्रेजी चैनल है उस पर कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा नियंत्रित किया जाता था। उसने कहा कि हमारी जांच से पता चला है कि चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क का लाइसेंस एक यूनिट के पास है, जिसके कार्यक्रमों पर कोई संपादकीय नियंत्रण नहीं है।

हालांकि, चीनी विदेश मंत्रालय ने इस फैसले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। पिछले साल चीन ने ब्रिटेन पर यूके में चीनी मीडिया द्वारा की जा रही रिपोर्टिंग में बाधा डालने का आरोप लगाया है। फिलहाल, चीन ने BBC द्वारा कोरोना महामारी पर हाल ही में एक वीडियो रिपोर्ट के बारे में शिकायत की है और चैनल से माफी मांगने को कहा है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कोरोनावायरस के बारे में 29 जनवरी को प्रसारित रिपोर्ट के बारे में शिकायत करते हुए कहा कि BBC ने महामारी को राजनीति से जोड़ा था और उसे माफी मांगनी चाहिए। Reuters द्वारा संपर्क किए जाने पर BBC प्रेस कार्यालय ने तत्काल टिप्पणी से इनकार कर दिया।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।