Trump-Zelenskyy Meeting : अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की की हुई मुलाकात इस समय पूरी दुनिया के अखबारों की सुर्खियां बन गई है। शुक्रवार को व्हाइट हाउस में दोनों देशों के नेताओं के मुलाकात के दौरान तीखी बहस हुई जिसने सभी को हैरान कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच एक कूटनीतिक टकराव को देखने के बाद यूक्रेन की अमेरिकी राजदूत ओक्साना मार्कारोवा की रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सिर पकड़ी नजर आईं यूक्रेन की राजदूत
इस बैठक के दौरान ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया और उन्हें तीसरे विश्व युद्ध के साथ खेल रहे होने की चेतावनी दी। इस विवाद के बाद, तय की गई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया और ज़ेलेंस्की बिना किसी समझौते के व्हाइट हाउस से चले गए। इस बहस के दौरान यूक्रेन की राजदूत ओक्साना मार्कारोवा भी काफी परेशान नजर आईं। ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के दौरान ओक्साना मार्कारोवा टेंशन में नजर आईं। सोशल मीडिया पर शेयर हुए वीडियो में वह सिर हिलाते हुए और अपने चेहरे को हाथों से ढकते हुए दिखाई दे रही हैं।
ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस
दरअसल जेलेंस्की मिनरल डील के लिए अमेरिका पहुंचे थे, लेकिन बात बिगड़ जाने से डील भी नहीं हो पाई। ट्रंप ने बीच में ही बातचीत बंद कर दी और जेलेंस्की भी व्हाइट हाउस छोड़कर अपने होटल चले गए। व्हाइट हाउस ने बताया कि जेलेंस्की को जाने के लिए कहा गया था। इस कड़ी बहस के बाद स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि कोई समझौता साइन नहीं हुआ, न ही कोई संयुक्त बयान जारी किया गया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से कहा कि वह "तीसरे विश्व युद्ध के साथ खेल रहे हैं", जबकि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ज़ेलेंस्की पर अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाया। दोनों नेताओं के बीच शुरुआत में लगभग 40 मिनट तक सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई, लेकिन आखिरी के 10 मिनट में बनती बात बिगड़ गई।