Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 06, 2024 / 3:15 PM IST

US Election Results 2024 Highlights: 'अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व जनादेश दिया है': ऐतिहासिक जीत के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी ने दी बधाई

US Election Results Highlights: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस से काफी आगे निकल चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। ट्रंप ने राजनीतिक वापसी के साथ इतिहास रच दिया है। अपने पहले संबोधन में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है, हमने सीनेट में फिर से बहुमत पा लिया है

US Presidential Election Results Highlights: रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अपने पहले संबोधन में कहा कि यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी। मैं अमेरिकी लोगों को आपके 47वें राष्ट्रपति और आपके 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

ट्रंप ने कहा कि

US Election Results Live: डोनाल्ड ट्रंप उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं
US Election Results Live: डोनाल्ड ट्रंप उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं
NOVEMBER 06, 2024 / 3:11 PM IST

US Election Results Live: कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने ट्रंप को दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। खड़गे ने कहा कि हम डोनाल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी जीत पर बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मजबूत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। हम वैश्विक शांति के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

    NOVEMBER 06, 2024 / 2:41 PM IST

    US Election Results Live: ट्रंप के संबोधन की बड़ी बातें

    - अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने समर्थकों को एक व्यापक भाषण देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि मैं आपके 47वें राष्ट्रपति और आपके 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए अमेरिकी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।

    - डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन खेमे को अभूतपूर्व जनादेश देने के लिए उनका आभार जताया और कहा कि यह पल देश को उबरने में मदद करेगा।

    - ट्रंप ने कहा, "मैं अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अब 47वां राष्ट्रपति चुने जाने के अत्यधिक सम्मान के लिए अमेरिकी जनता का शुक्रिया अदा करता हूं।" उन्होंने फ्लोरिडा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, "अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है। हमारे पास सीनेट का नियंत्रण वापस आ गया है। वाह, कितनी अच्छी बात है।"

    - उन्होंने कहा, "इस पल से देश को उबारने में मदद मिलेगी।" ट्रंप ने कहा, "मोंटाना, नेवादा, टेक्सास, ओहायो, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, पेंसिल्वेनिया में सीनेट की दौड़ में एमएजीए (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) अभियान ने जीत हासिल की है जिससे बहुत मदद मिली है।"

    उन्हेांने कहा, "सीनेट में सीट की संख्या वाकई अविश्वसनीय है।" ट्रंप ने कहा, "मैं आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ूंगा और अमेरिका को एक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध राष्ट्र बनाने तक चैन से नहीं बैठूंगा।"

      NOVEMBER 06, 2024 / 2:16 PM IST

      US Election Results Live: ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने के करीब

      अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अब तक 45 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें 27 में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और 18 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को जीत मिली है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप  मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं। AP द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 230 इलेक्टोरल कॉलेज वोट, जबकि हैरिस ने 205 इलेक्टोरल कॉलेज हासिल कर लिए हैं। 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल कॉलेज वोट जीतने वाला उम्मीदवार राष्ट्रपति चुना जाता है।

        NOVEMBER 06, 2024 / 2:05 PM IST

        US Election Results Live: डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क को बताया 'सुपर जीनियस'

        रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में समर्थकों को संबोधित करते हुए एॉलन मस्क की जमकर तारीफ की और उन्हें 'सुपर जीनियस' करार दिया। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक मैं आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर एक दिन मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम वह मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं। यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।

          NOVEMBER 06, 2024 / 1:50 PM IST

          US Election Results Live: पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई

          रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूं। उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।

            NOVEMBER 06, 2024 / 1:41 PM IST

            US Election Results Live: ट्रंप ने बताया ऐतिहासिक जीत

            रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अपने पहले संबोधन में कहा कि यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी ऐसा कुछ भी नहीं। मैं अमेरिकी लोगों को आपके 47वें राष्ट्रपति और आपके 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

              NOVEMBER 06, 2024 / 1:29 PM IST

              US Election Results Live: ट्रंप ने मस्क का जताया आभार

              डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने समर्थकों से कहा कि यह अमेरिका के लिए स्वर्णिम युग है, क्योंकि उन्होंने व्हाइट हाउस की दौड़ में महत्वपूर्ण जीत दर्ज की है। इस दौरान ट्रंप ने अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

                NOVEMBER 06, 2024 / 1:26 PM IST

                US Election Results Live: 'अमेरिका के लिए स्वर्णिम युग'

                डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में एकत्रित अपने समर्थकों से कहा कि यह अमेरिका के लिए स्वर्णिम युग है, क्योंकि उन्होंने व्हाइट हाउस की दौड़ में महत्वपूर्ण जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा, "हमने अपने आलोचकों को गलत साबित कर दिया है। यह अमेरिका के लिए स्वर्णिम युग होने जा रहा है।"

                  NOVEMBER 06, 2024 / 1:16 PM IST

                  US Election Results Live: 'हमने अपने आलोचकों को गलत साबित कर दिया है'

                  डोनाल्ड ट्रंप ने उत्साहपूर्ण भाषण में अमेरिकी चुनाव में ऐतिहासिक जीत का दावा करते हुए कहा कि हमने अपने आलोचकों को गलत साबित कर दिया है। अमेरिकी चुनाव में प्रचंड जीत के बाद फ्लोरिडा की विशाल रैली में ट्रंप का धन्यवाद भाषण चल रहा है।

                    NOVEMBER 06, 2024 / 1:05 PM IST

                    US Election Results Live: 'अमेरिका के भविष्य के लिए काम करेंगे'

                    अमेरिकी चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने समर्थकों को संबोधित किया। महत्वपूर्ण स्विंग राज्य पेनसिल्वेनिया में जीत के बाद अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि हम अमेरिका के भविष्य के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अभूतपूर्व जनादेश दिया है।

                      NOVEMBER 06, 2024 / 12:50 PM IST

                      US Election Results Live: डोनाल्ड ट्रंप जीते, फॉक्स न्यूज ने किया ऐलान

                      अमेरिकी मीडिया हाउस के फॉक्स न्यूज ने एक बड़ा ऐलान किया है। फॉक्स न्यूज ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत की घोषणा कर दी है। मौजूदा समय में ट्रंप अपने प्रतिद्वंदी कमला हैरिस से काफी आगे थे। ट्रंप की जीत के साथ ही अब देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका के लोग रिपब्लिकंस की इस जीत को किस तरह से लेते हैं।

                        NOVEMBER 06, 2024 / 12:43 PM IST

                        US Election Results Live: आखिरी 8 राज्यों में गिनती जारी, कमला हार के कगार पर

                        अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ 8 राज्यों में वोटों की गिनती बाकी है। अब तक 42 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें 26 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और 15 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को जीत मिली हुई है। ट्रंप बहुमत से सिर्फ 23 सीटें दूर हैं। उन्हें 538 सीटों में से 247 सीट मिली हैं। जबकि कमला को 214 सीट हासिल हुई हैं। दोनों के बीच सिर्फ 33 सीटों का फर्क है। हालांकि, बचे हुए 8 राज्यों में से 6 में ट्रंप बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में कमला कड़ी टक्कर देने के बावजूद चुनाव हारने की कगार पर पहुंच रही हैं।

                          NOVEMBER 06, 2024 / 12:33 PM IST

                          US Election Results 2024 Live: डोनाल्ड ट्रंप ने 247 सीटों पर बनाई बढ़त

                          अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में डोनाल्ड ट्रंप काफी आगे निकलते नजर आ रहे हैं। वहीं कमला हैरिस अब पिछड़ती जा रही हैं। इलेक्टोरल कॉलेज की काउंटिंग के रुझानों में कमला हैरिस 214 सीटों पर अटक गई हैं वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने 247 पर बढ़त बना ली है। यानी अब ट्रंप को मैजिक नंबर 270 तक पहुंचने के लिये सिर्फ 23 सीटों की और जरूरत है।

                            NOVEMBER 06, 2024 / 12:20 PM IST

                            US Election Results 2024 Live: ट्रंप के सिख समर्थकों ने मनाया जश्न

                            अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के वोटों की गिनती जारी है। इस बीच ट्रंप सरकार बनने की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के सिक समर्थकों ने वाशिंगटन में ढोल की धुन पर ‘सिख अमेरिकन्स फॉर ट्रम्प’ ग्रुप ने डांस कर रहे हैं। सिख समर्थक ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की संभावना पर खुशी से झूम रहे हैँ। रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी सीनेट पर भी कब्जा कर लिया है। स्विंग स्टेट्स पर चट्टान की तरह ट्रंप डटे हुए हैं।

                              NOVEMBER 06, 2024 / 12:10 PM IST

                              US Election Results 2024 Live: अमेरिकी संसद पर भी हो सकता है ट्रंप का कब्जा

                              अमेरिकी संसद के दोनों सदनों सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव पर ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी का कब्जा हो सकता है। ऐसे में अगर ट्रंप चुनाव जीतते हैं तो उन्हें काम करने में काफी आसानी होगी। सीनेट के नेताओं को महाभियोग, विदेशी संधियों को मंजूरी देने जैसे अहम फैसलों में मंजूरी देने का अधिकार रहता है। बता दें कि अमेरिका में नेता हाउस ऑफ रिप्रजेंटिव के बजाय सीनेट का हिस्सा बनना ज्यादा पसंद करते हैं।

                                NOVEMBER 06, 2024 / 12:00 PM IST

                                US Election Results 2024 Live: ट्रंप की संभावित जीत से एलॉन मस्क हुए गदगद

                                अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग हो रही है। जिसमें डोनाल्ड ट्रंप बढ़त बनाए हुए हैं। इस पर एलॉन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप की संभावित जीत से काफी गदगद नजर आए। उन्होंने एक्स पर ओवल ऑफिस में सिंक ले जाते हुए अपनी एक फोटोशॉप की हुई तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें कहा है कि "इसे समझ में आने दें।" यह उस समय का रिफरेंस है जब उन्होंने ट्विटर (जिसे अब एक्स कहा जाता है) को संभाला था और इस सोशल मीडिया कंपनी के ऑपरेशन में बदलाव करना शुरू किया था। उधर ट्रम्प ने कहा है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क सरकार को सुव्यवस्थित करने में उनकी मदद करेंगे।

                                  NOVEMBER 06, 2024 / 11:51 AM IST

                                  US Election Results 2024 Live: सभी स्विंग स्टेट्स में डोनाल्ड ट्रंप आगे

                                  अमेरिका के सातों स्विंग स्टेट्स में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप बढ़त बनाए हुए हैं। AP की रुझानों के मुताबिक पेंसेल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना में ट्रंप को बढ़त मिली हुई है। स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहां दोनों पार्टियों के बीच वोट का मार्जिन काफी कम रहता हैं। ये किसी भी तरफ जा सकते हैं। इन राज्यों में 93 सीटें हैं।

                                    NOVEMBER 06, 2024 / 11:40 AM IST

                                    US Election Results 2024 Live: राष्ट्रपति की कुर्सी से सिर्फ 40 सीट दूर डोनाल्ड ट्रंप

                                    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के वोटों की गिनती जारी है। इस बीच रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप 40 सीट दूर हैं। अगर ट्रंप 40 इलेक्टोरल कॉलेज और जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो वह 270 का आंकड़ा छू लेंगे। बता दें कि अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं और जीत के लिये इनमें से 270 पर जीत जरूरी है।

                                      NOVEMBER 06, 2024 / 11:31 AM IST

                                      US Election Results 2024 Live: जॉर्जिया पर डोनाल्ड ट्रंप ने जमाया कब्जा

                                      अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप चीते की रफ्तार से आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रंप का चुनाव चिन्ह हाथी सरपट चाल से बढ़ रहा है। नॉर्थ कैरोलिना के बाद अब रिपब्लिकन उम्मीदवार ने दूसरा स्विंग राज्य जॉर्जिया भी अपने कब्जे में कर लिया है। यहां जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप को 16 इलेक्टोरल वोट मिल गए हैं। साल 2020 में इस राज्य में डोनाल्ड ट्रंप को जो बाइडन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ट्रंप का दोबारा राष्ट्रपति बनने का सपना भी अधूरा रह गया था। मौजूदा समय में डोनाल्ड ट्रंप के पास 246 इलेक्टोरल वोट हैं। वहीं हैरिस 210 इलेक्टोरल वोट पर अटकी हुई हैं।

                                        NOVEMBER 06, 2024 / 11:21 AM IST

                                        US Election Results 2024 Live: कमला हैरिस इस मंच से हटी गईं पीछे

                                        अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। इसमें मौजूदा समय में डोनाल्ड ट्रंप काफी आगे निकल चुके हैं। वहीं कमला हैरिस काफी पीछे हैं। इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी में होने वाले भाषण में नहीं जाने का फैसला किया है। हैरिस के इस फैसले के बाद बड़ी तादाद में लोगों ने वहां से हटना शुरू कर दिया है। बता दें कि वो अपनी पार्टी के लोगों को संबोधित करने वाली थीं।

                                          NOVEMBER 06, 2024 / 11:13 AM IST

                                          US Election Results 2024 Live: 50 में से 40 राज्यों के नतीजे आए

                                          अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग खत्म होते ही नतीजे आने शुरू हो गए थे। अब तक 40 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें 25 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और 15 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को जीत मिली है। डोनाल्ड ट्रंप काफी आगे चल रहे हैं। लेकिन कमला हैरिस ने भी शानदार वापसी की है। ऐसे में कोई बड़ा उलटफेर हो सकता है। कमला हैरिस 210 इलेक्टोरल वोट तक पहुंच गई हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप 230 पर हैं।

                                            NOVEMBER 06, 2024 / 11:04 AM IST

                                            US Election Results 2024 Live: स्विंग स्टेट पर ट्रंप की धाक

                                            डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति की कुर्सी के काफी नजदीक पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की रेस में लगातार पीछे होती जा रही हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट कैलिफोर्निया में जीत हासिल करके दावा मजबूत कर लिया है। इसके साथ ही जॉर्जिया में भी उन्हें बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में अब रिपब्लिकन पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है। स्विंग स्टेट ही हैं जो किंग बनाते हैं।

                                              NOVEMBER 06, 2024 / 10:56 AM IST

                                              US Election Results 2024 Live: हवाई राज्य से कमला हैरिस को मिली जीत

                                              अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बुधवार को हवाई में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने राज्य के चार इलेक्टोरल वोट हासिल किए। यह लगातार 10वां राष्ट्रपति चुनाव है। जिसमें हवाई ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को वोट दिया है। यहां आखिरी बार साल 1984 में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन को समर्थन मिला था। पिछले कई दशकों से यह डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ बन गया है।

                                                NOVEMBER 06, 2024 / 10:50 AM IST

                                                US Election Results 2024 Live: ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के आसार

                                                व्हाइट हाउस से कौन कितना दूर है। इसका अंतर कम होता जा रहा है। रुझानों में कमला हैरिस 165 इलेक्टोरल वोट पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप 230 इलेक्टोरल वोट का आंकड़ा पार कर चुके हैं। राष्ट्रपति का पद हासिल करने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है। ऐसे में ट्रंप बहुमत से बहुत नजदीक नजर आ रहे हैं। वहीं कमला हैरिस अभी काफी पीछे हैं। लेकिन वोटों की गिनती अभी जारी है। कभी भी कोई बड़ा उलटफेर हो सकता है।

                                                  NOVEMBER 06, 2024 / 10:43 AM IST

                                                  US Election Results 2024 Live: वर्जीनिया में कमला हैरिस बनी विजेता

                                                  अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वर्जीनिया में जीत हासिल कर ली है। इसके साथ ही उन्हें 13 इलेक्टोरल वोट मिल गए हैं। कमला हैरिस की जीत राज्य में डोनाल्ड ट्रंप की लगातार तीसरी हार है। साल साल 2008 से वर्जीनिया लगातार राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक का गढ़ रहा है।

                                                    NOVEMBER 06, 2024 / 10:33 AM IST

                                                    US Election Results 2024 Live: कमला हैरिस को न्यू मैक्सिको से मिली जीत

                                                    कमला हैरिस ने न्यू मैक्सिको से जीत हासिल कर ली है। जिससे डेमोक्रेटिक के खाते में 5 इलेक्टोरल वोट जुड़ गए। पिछले दो दशकों में राज्य में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश 2004 में न्यू मैक्सिको जीतने वाले आखिरी रिपब्लिकन थे।

                                                      NOVEMBER 06, 2024 / 10:25 AM IST

                                                      US Election Results 2024 Live: जानिए स्विंग स्टेट्स का हाल

                                                      मौजूदा समय की गिनती में डोनाल्ड ट्रंप 200 से ज्यादा इलेक्टोरल सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं कमला हैरिस 192 इलेक्टोरल सीटों पर आगे चल रही हैं। ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती के बीच हैरिस ने बड़ा उलटफेर कर दिया है। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के 88 फीसदी और कमला हैरिस के 12 फीसदी जीतने की संभवना जताई गई है। स्विंग स्टेट्स में ट्रंप लंबी बढ़त बना चुके हैं।

                                                        NOVEMBER 06, 2024 / 10:17 AM IST

                                                        US Election Results 2024 Live: ओरेगन से कमला हैरिस ने जीत का परचम फहराया

                                                        कमला हैरिस ने अमेरिकी राज्य ओरेगन से जीत हासिल कर ली है। जिससे उनके खाते में 8 इलेक्टोरल वोट जुड़ गए हैं। यह डेमोक्रेटिक का गढ़ माना जाता है। यहां से साल 1988 से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जीतते आ रहे हैं।

                                                          NOVEMBER 06, 2024 / 10:11 AM IST

                                                          US Election Results 2024 Live: वाशिंगटन और कैलिफोर्निया में हैरिस को मिली जीत

                                                          कमला हैरिस ने वाशिंगटन के 12 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए हैं। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को उस राज्य में हरा दिया है। वाशिंगटन ने 1984 में रोनाल्ड रीगन के बाद से किसी रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को वोट नहीं दिया है। साल 2020 में राष्ट्रपति जो बाइडेन को 58 फीसदी वोट मिले थे। जबकि ट्रंप को 39 फीसदी से भी कम मिले थे।

                                                            NOVEMBER 06, 2024 / 10:06 AM IST

                                                            US Election Results 2024 Live: उत्तरी कैरोलिना से जीते ट्रंप

                                                            अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तरी कैरोलिना से जीत हासिल कर ली है। उन्हें यहां से 16 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। ट्रम्प ने साल 2016 और साल 2020 में उत्तरी कैरोलिना से जीत हासिल की थी।

                                                              NOVEMBER 06, 2024 / 9:57 AM IST

                                                              US Election Results 2024 Live: कमला हैरिस के बढ़े इलेक्टोरल वोट

                                                              डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस राष्ट्रपति चुनाव में वापसी करती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि अभी भी वो डोनाल्ड ट्रंप से काफी पीछे हैं। कमला हैरिस 179 इलेक्टोरल वोट पर कब्जा जमा चुकी हैं। ट्रंप से उनके बीच अंतर कुछ कम हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप ने 214 इलेक्टोरल वोटों पर कब्जा कर चुके हैं। इसके पहले जब डोनाल्ड ट्रंप ने 200 का आंकड़ा पार किया था, तो वह 112 पर ही थीं। लेकिन कैलिफोर्निया में जीत के बाद उनकी संख्या तेजी से बढ़ी। कैलिफोर्निया में 54 इलेक्टोरल वोट हैं।

                                                                NOVEMBER 06, 2024 / 9:49 AM IST

                                                                US Election Results 2024 Live: रुझानों में ट्रंप को मिला बहुमत

                                                                अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताजा रुझान डोनाल्ड ट्रंप को 308 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, कमला हैरिस अभी 150 भी नहीं पार कर पाई हैं। हैरिस को 139 वोट मिलते हुए नजर आ रहे हैँ। बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करना होता है।

                                                                  NOVEMBER 06, 2024 / 9:43 AM IST

                                                                  US Election Results 2024 Live: किस राज्य में किसने मारी बाजी?

                                                                  डोनाल्ड ट्रंप मोंटाना, मिसौरी, ओहायो, टेक्सास, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, व्योमिंग से जीत हासिल कर चुके हैं। इतना ही नहीं ट्रंप ओहायो में जीत दर्ज कर चुके हैं। यह स्टेट उनके वाइस प्रेसिडेंट उम्मीदवार जेडी वेंस का भी गृह राज्य है। वहीं कमला हैरिस इलिनोइस, वॉशिंगटन डीसी, कोलोराडो और न्यूयॉर्क से जीत चुका हैं। डोनाल्ड ट्रंप 200 इलेक्टोरल कॉलेज वोट से आगे चल रहे हैं। जबकि 117 में कमला हैरिस ने बढ़त बना रखी है।

                                                                    NOVEMBER 06, 2024 / 9:34 AM IST

                                                                    US Election Results 2024 Live: पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप आगे

                                                                    अमेरिकी चुनाव में महत्वपूर्ण स्विंग राज्यों में पेंसिल्वेनिया भी शामिल है। आधे से ज्यादा वोटों की गिनती हो चुकी है। डोनाल्ड ट्रंप अभी तक की गिनती में बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि कमला हैरिस उनसे थोड़ा पीछे हैं। कुल 19 इलेक्टोरल वोट के साथ पेंसिल्वेनिया स्विंग स्टेट में सबसे बड़ा है। डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2016 में यहां पर 0.72 फीसदी के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी। वहीं 4 साल बाद 2020 में जो बाइडन ने 1.17 फीसदी के अंतर से यहां कब्जा जमाया था। बाद में राष्ट्रपति बने थे।

                                                                      NOVEMBER 06, 2024 / 9:24 AM IST

                                                                      US Election Results 2024 Live: डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया से हैरिस को मिली जीत

                                                                      अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया से जीत हासिल कर ली है। जिससे राजधानी के तीन इलेक्टोरल वोट उन्हें मिले हैं। डी.सी. में लंबे समय से डेमोक्रेटिक का गढ़ रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति काल के दौरान, डिस्ट्रिक्ट अक्सर विवाद का विषय रहा था। ट्रंप अक्सर वाशिंगटन की आलोचना अपराध से पीड़ित शहरों के रूप में करते थे।

                                                                        NOVEMBER 06, 2024 / 9:17 AM IST

                                                                        US Election Results 2024 Live: मिसौरी में डोनाल्ड ट्रंप जीते

                                                                        अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर मिसौरी में जीत हासिल कर ली है। यहां पिछले कई चुनावों में ट्रंप को समर्थन मिला है। साल 2016 और 2020 में भी ट्रंप ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। पिछले एक दशक में राज्य का रिपब्लिकन की ओर झुकाव बढ़ा है।

                                                                          NOVEMBER 06, 2024 / 9:12 AM IST

                                                                          US Election Results 2024 Live: डोनाल्ड ट्रंप को मिले 200 इलेक्टोरल वोट

                                                                          अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 200 इलेक्टोरल कॉलेज वोट का आंकड़ा पार कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप को 205 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, डेमोक्रेटिक कमला हैरिस 117 वोटों पर कब्जा कर चुकी हैं। कमला हैरिस मौजूदा समय में ट्रंप से काफी पीछे हैं। बहुमत के लिए 270 इलेक्ट्रोल वोट की जरूरत पड़ती है।

                                                                            NOVEMBER 06, 2024 / 9:06 AM IST

                                                                            US Election Results 2024 Live: कमला हैरिस को कोलोराडो से मिली जीत

                                                                            कमला हैरिस ने कोलोराडो में जीत दर्ज की है। उन्होंने राज्य के 10 इलेक्टोरल वोट हासिल किए। एक समय स्विंग स्टेट रहा कोलोराडो हाल के सालों में डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ बन गया है। साल 2004 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश आखिरी रिपब्लिकन थे, जिन्होंने इसके इलेक्टोरल वोट जीते थे।

                                                                              NOVEMBER 06, 2024 / 8:56 AM IST

                                                                              US Election Results 2024 Live: ट्रंप ने यूटा और मोंटाना में जीत दर्ज की

                                                                              डोनाल्ड ट्रंप ने यूटा और मोंटाना दोनों राज्यों में जीत हासिल कर ली है। जिससे उनके खाते में कुल 10 इलेक्टोरल वोट और जुड़ गए है। यूटा में, ट्रंप ने चर्च ऑफ़ जीसस क्राइस्ट ऑफ़ लैटर-डे सेंट्स के कुछ सदस्यों के मिले-जुले समर्थन के बावजूद राज्य में जीत हासिल की है। यूटा रिपब्लिकन का गढ़ बना हुआ है। यहां 1964 के बाद से कोई भी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं जीत पाया है। वहीं मोंटाना में, ट्रंप ने लगातार तीसरे चुनाव में जीत हासिल की है। राज्य के चार इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए हैं।

                                                                                NOVEMBER 06, 2024 / 8:51 AM IST

                                                                                US Election Results 2024 Live: डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के आसार – न्यूयॉर्क टाइम्स

                                                                                न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अमेरिकी चुनाव में जीत के साथ व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की दोबारा वापसी हो सकती है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 278 और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 260 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलने की उम्मीद जताई है। बता दें कि राष्ट्रपति का पद हासिल करने के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज की जरूरत पड़ती है।

                                                                                  NOVEMBER 06, 2024 / 8:44 AM IST

                                                                                  US Election Results 2024 Live: कमला हैरिस समर्थकों को करेंगी संबोधित

                                                                                  अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आज रात अपने समर्थकों को संबोधित कर सकती हैं। भले ही राष्ट्रपति पद की दौड़ के नतीजे कुछ भी रहें। वाशिंगटन, डीसी में अपने अभियान की चुनाव निगरानी पार्टी में लोगों को संबोधित कर सकती है।

                                                                                    NOVEMBER 06, 2024 / 8:40 AM IST

                                                                                    US Election Results 2024 Live: न्यूयॉर्क से कमला हैरिस ने मारी बाजी

                                                                                    उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की न्यूयॉर्क में जीत तय है। राष्ट्रपति पद की दौड़ में न्यूयॉर्क बहुत ही अहम है। इसकी वजह ये है कि यहां पर 28 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं। अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए किसी उम्मीदवार को कम से कम 270 इलेक्टोरल वोट हासिल करना जरूरी है। साल 2020 के चुनाव में न्यूयॉर्क पर जो बाइडन ने कब्जा किया और वह राष्ट्रपति चुनाव भी जीते थे।

                                                                                      NOVEMBER 06, 2024 / 8:34 AM IST

                                                                                      US Election Results 2024 Live: ओहियो और टेक्सास से ट्रंप जीते

                                                                                      डोनाल्ड ट्रंप ने ओहियो और टेक्सास दोनों में जीत हासिल कर ली है। कुल 57 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं। ओहियो में, पूर्व राष्ट्रपति ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर लगातार तीसरी बार चुनाव में जीत हासिल की है। हाल के सालों में ओहियो एक स्विंग स्टेट से एक विश्वसनीय रिपब्लिकन गढ़ में बदल गया है। जिसमें ट्रंप ने 2016 और 2020 में लगातार बड़े अंतर से जीत हासिल की है।

                                                                                        NOVEMBER 06, 2024 / 8:30 AM IST

                                                                                        US Election Results 2024 Live: ओहियो और टेक्सास से ट्रंप जीते

                                                                                        डोनाल्ड ट्रंप ने ओहियो और टेक्सास दोनों में जीत हासिल कर ली है। कुल 57 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं। ओहियो में, पूर्व राष्ट्रपति ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर लगातार तीसरी बार चुनाव में जीत हासिल की है। हाल के सालों में ओहियो एक स्विंग स्टेट से एक विश्वसनीय रिपब्लिकन गढ़ में बदल गया है। जिसमें ट्रंप ने 2016 और 2020 में लगातार बड़े अंतर से जीत हासिल की है।

                                                                                          NOVEMBER 06, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                                          US Election Results 2024 Live: हैरिस और ट्रंप का सज गया मंच

                                                                                          अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में कमला हैरिस के समर्थक हावर्ड यूनिवर्सिटी के बाहर इकट्ठा हो रहे हैं। बता दें कि कमला हैरिस इसी यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं और आज की इलेक्शन नाइट पार्टी की जगह भी यही तय की गई है। इधर डोनाल्ड ट्रंप की इलेक्शन पार्टी के लिए मीडिया आयोजन स्थल पर तैयार है। वहां समर्थकों और राष्ट्र के लिए संभावित संबोधन के लिए मंच सजाया गया है।

                                                                                            NOVEMBER 06, 2024 / 8:20 AM IST

                                                                                            US Election Results 2024 Live: पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की बंपर बढ़त

                                                                                            अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती के रुझान तेजी से बदल रहे हैं। इलेक्टोरल कॉलेज के रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप 178 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं रुझानों में कमला हैरिस नर्वस 99 पर अटक गई हैं। डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का सिंबल हाथी अब सरपट चाल से बढ़ रा हहै। वहीं, कमला हैरिस की डेमोक्रेट पार्टी का सिंबल गधे की चाल धीमी नजर आ रही है।

                                                                                              NOVEMBER 06, 2024 / 8:13 AM IST

                                                                                              US Election Results 2024 Live: माइक ब्राउन बने इंडियाना के गवर्नर

                                                                                              रिपब्लिकन माइक ब्राउन इंडियाना के नए गवर्नर हैं। उन्होंने मंगलवार के चुनाव में डेमोक्रेट जेनिफर मैककॉर्मिक को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही रिपब्लिकन पार्टी का गवर्नर के पद पर अगले चार साल तक रहेंगे। रिपब्लिकन 20 साल से इस पद पर हैं। ब्राउन मौजूदा समय में गवर्नर एरिक होलकॉम्ब की जगह लेंगे।

                                                                                                NOVEMBER 06, 2024 / 8:05 AM IST

                                                                                                US Election Results 2024 Live: अगले चुनाव की तैयारी अभी से करें – एलॉन मस्क

                                                                                                एलॉन मस्क ने कहा कि उनका चुनावी अभियान PAC मिडटर्म इलेक्शन यानी अगले संसदीय चुनाव की तैयारी में जुट गया है। अमेरिका में साल 2026 में मिड टर्म इलेक्शन होंगे। मस्क ने कहा कि जॉर्ज सोरोस जैसे लोगों ने जो नुकसान पहुंचाया है, उसका मुकाबला करने के लिए हमें अभी से तैयारी करने की जरूरत है। बता दें कि जॉर्ज सोरोस अमेरिका के चर्चित बिजनेसमैन हैं, जो डेमोक्रेटिक पार्टी को फंडिंग करते हैं।

                                                                                                  NOVEMBER 06, 2024 / 7:58 AM IST

                                                                                                  US Election Results 2024 Live: डोनाल्ड ट्रंप ने बनाई लंबी बढ़त, हैरिस काफी पीछे

                                                                                                  अमेरिके में राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों के शुरुआती रुझान चौंका रहे हैं। अब इलेक्टोरल कॉलेज के रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप जहां 137 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं कमला हैरिस ने भी 99 सीटों पर बढ़त बना रखी है। बहुमत हासिल करने के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज के जादुई आंकड़े को पार करना होगा।

                                                                                                    NOVEMBER 06, 2024 / 7:50 AM IST

                                                                                                    US Election Results 2024 Live: ट्रंप और हैरिस अब तक कहां-कहां से जीते?

                                                                                                    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टेक्सास, ओहियो, लुइसियाना, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, व्योमिंग और कंसास से जीत मिल चुकी है। वहीं कमला हैरिस ने न्यूयॉर्क, कोलाराडो और वर्मोंट से जीत हासिल कर चुकी हैं।

                                                                                                      NOVEMBER 06, 2024 / 7:42 AM IST

                                                                                                      US Election Results 2024 Live: 101 इलेक्टोरल कॉलेज में ट्रंप आगे, कमला ने 71 में बनाई बढ़त

                                                                                                      अमेरिकी चुनाव में काउंटिंग के बीच इलेक्टोरल कॉलेज के रुझान सामने आ रहे हैं। पहले जहां डोनाल्ड ट्रंप रुझानों में कमला हैरिस से कहीं आगे निकल गये थे। वहीं अब दोनों के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है। डोनाल्ड ट्रंप 101 इलेक्टोरल कॉलेज में आगे चल रहे हैं। इसके साथ ही 71 इलेक्टोरल कॉलेपर पर कमला हैरिस बढ़त बनाए हुए हैं।

                                                                                                        NOVEMBER 06, 2024 / 7:33 AM IST

                                                                                                        US Election Results 2024 Live: कमला हैरिस ने डेलावेयर और इलिनोइस में जीत हासिल की

                                                                                                        कमला हैरिस ने डेलावेयर और इलिनोइस से जीत हासिल कर ली है। दोनों राज्यों में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प को आसानी से हरा दिया। हैरिस ने डेलावेयर में जीत हासिल कर ली है। यहां डेमोक्रेट्स ने दशकों से राज्य के तीन इलेक्टोरल वोटों पर अपना दबदबा बनाए रखा है।

                                                                                                          NOVEMBER 06, 2024 / 7:23 AM IST

                                                                                                          US Election Results 2024 Live: साउथ कैरोलिना से ट्रंप को मिली जीत

                                                                                                          पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ कैरोलिना में जीत हासिल कर ली है। लगातार तीसरे चुनाव में राज्य के नौ इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं। साउथ कैरोलिना ने 1976 के बाद से किसी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया है। जब जॉर्जिया के तत्कालीन गवर्नर डेमोक्रेट जिमी कार्टर ने पूरे दक्षिण में रिपब्लिकन राष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड को हराया था।

                                                                                                            NOVEMBER 06, 2024 / 7:13 AM IST

                                                                                                            US Election Results 2024 Live: संसद के दोनों सदनों में रिपब्लिकन पार्टी को बढ़त

                                                                                                            संसद के दोनो सदनों हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (HOR) और सीनेट में भी डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी को बढ़त मिली है। HOR में रिपब्लिकन पार्टी की 49 और डेमोक्रेटिक पार्टी की 28 सीटों पर जीत हुई है। इसके अलावा सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी को 43 और डेमोक्रेटिक पार्टी 34 सीटों पर जीत हासिल हुई है।

                                                                                                              NOVEMBER 06, 2024 / 7:04 AM IST

                                                                                                              US Election Results 2024 Live: फ्लोरिडा में जीते डोनाल्ड ट्रंप

                                                                                                              डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को लगातार तीसरे चुनाव में फ्लोरिडा में जीत दर्ज की है। उन्हें राज्य के 30 इलेक्टोरल वोट मिले है। एसोसिएटेड प्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2012 में बराक ओबामा के जीतने के बाद से कोई डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार इस राज्य में जीत हासिल नहीं कर पाया है।

                                                                                                                NOVEMBER 06, 2024 / 6:57 AM IST

                                                                                                                US Election Results 2024 Live: हमें जीत का है भरोसा – डोनाल्ड ट्रंप

                                                                                                                अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में मतदान किया था। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हम चुनाव जीतेंगे। यह नजदीकी लड़ाई भी नहीं होगी। वहीं एलॉन मस्क ने कहा कि अगर चुनाव में ट्रम्प हारते हैं तो ये अमेरिका का आखिरी चुनाव होगा। लोकतांत्रिक सिस्टम खत्म हो जाएगा।

                                                                                                                  NOVEMBER 06, 2024 / 6:50 AM IST

                                                                                                                  US Election Results 2024 Live: बर्नी सैंडर्स बनेंगे अमेरिकी सीनेटर

                                                                                                                  डेमोक्रेटिक पार्टी नेता बर्नी सैंडर्स ने वर्मोंट के लिए अमेरिकी सीनेटर के रूप में चौथी बार जीत हासिल कर ली है। 83 साल के सैंडर्स अमेरिकी राजनीति के मशहूर लिबरल चेहरा हैं। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी लोकतंत्र सवालों के घेरे में है। साल 2024 का चुनाव कई मायनों में हमारे जीवनकाल का सबसे अहम चुनाव होगा। बर्नी ने साल 2016 और 2020 में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने की कोशिश की थी। वहीं राष्ट्रपति जो बाइडन के फिर से चुनाव न लड़ने का फैसला करने के बाद, सैंडर्स ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का राष्ट्रपति के लिए समर्थन किया था।

                                                                                                                    NOVEMBER 06, 2024 / 6:43 AM IST

                                                                                                                    US Election Results 2024 Live: कई राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप आगे

                                                                                                                    AP VoteCast के सर्वे के मुताबिक, रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप सात राज्यों में आगे चल रहे हैं। इनमें जॉर्जिया, साउथ कैरोलिना, ओहायो और फ्लोरिडा जैसे राज्य शामिल हैं। जबकि कमला हैरिस न्यू हैम्पशायर, नॉर्थ कैरोलिना और वर्जीनिया में बढ़त बनाए हुए हैं।

                                                                                                                      NOVEMBER 06, 2024 / 6:34 AM IST

                                                                                                                      US Election Results 2024 Live: वेस्ट वर्जीनिया में डोनाल्ड ट्रंप ने मारी बाजी

                                                                                                                      डोनाल्ड ट्रंप ने शुरुआती नतीजों में बढ़त बना ली है। उन्होंने वेस्ट वर्जीनिया में भी शानदार जीत दर्ज की है। इसके पहले वह इंडियाना और केंटुकी जीत हासिल कर चुके हैं। इनके खाते में वेस्ट वर्जीनिया के 4 इलेक्टोरल वोट जुड़ गए हैं। इसके साथ ही ट्रम्प के इलेक्टोरल वोट की कुल संख्या 23 हो गई है। जबकि कमला हैरिस के पास फिलहाल 3 इलेक्टोरल वोट हैं।

                                                                                                                        NOVEMBER 06, 2024 / 6:25 AM IST

                                                                                                                        US Election Results 2024 Live: इंडियाना और केंटकी में ट्रंप निकले आगे

                                                                                                                        साल 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के शुरुआती वोटों की गिनती में डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल इंडियाना और केंटकी में आगे चल रहे हैं। जैसे-जैसे लाखों अमेरिकियों ने अपने वोट डाले। ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों उम्मीदवारों ने महत्वपूर्ण बैटलग्राउंड राज्यों में प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं कमला हैरिस को वर्मोंट में जीत मिली है।

                                                                                                                          NOVEMBER 06, 2024 / 6:20 AM IST

                                                                                                                          US Election Results 2024 Live: कमला हैरिस पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं ट्रंप

                                                                                                                          NBC एनबीसी न्यूज के एग्जिट पोल में अब तक के अनुमानों में डोनाल्ड ट्रंप 54.8 फीसदी वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं कमला हैरिस 44.4 फीसदी वोटों के साथ रेस में थोड़ा पीछे हैं। इधर AP VoteCast के एग्जिट पोल में वर्मोंट स्टेट में कमला हैरिस की जीत का अनुमान लगाया गया है। वर्मोंट में 3 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं।

                                                                                                                            NOVEMBER 06, 2024 / 6:11 AM IST

                                                                                                                            US Election Results 2024 Live: स्विंग स्टेट मिशिगन के एग्जिट पोल में कौन है आगे

                                                                                                                            एडिसन रिसर्च के एग्जिट पोल से पता चलता है कि स्विंग स्टेट मिशिगन में 45 फीसदी लोगों की पहली पसंद डोनाल्ड ट्रंप है। साल 2020 में भी यह आंकड़ा 45 फीसदी था। वहीं 48 फीसदी लोगों ने कमला हैरिस पर भरोसा जताया है। साल 2020 में बाइडन के लिए यह आंकड़ा 45 फीसदी था।

                                                                                                                              NOVEMBER 06, 2024 / 6:09 AM IST

                                                                                                                              US Election Results 2024 Live: स्विंग स्टेट जॉर्जिया के पहले एग्जिट पोल के नतीजे

                                                                                                                              एडिसन रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक, जॉर्जिया में 46 फीसदी वोटर्स ट्रंप के पक्ष में हैं। साल 2020 में भी यह 46 फीसदी ही था। 52 फीसदी ने विपक्ष में राय रखी, जो 2020 में 53 फीसीद थी। जॉर्जिया के 49% वोटर ने हैरिस के लिए समर्थन जताया है। जबकि 49% ने ही विपरीत राय रखी है। साल 2020 में बाइडन के पक्ष में 50 फीसदी और विपक्ष में 48 प्रतिशत वोटर थे।

                                                                                                                                NOVEMBER 06, 2024 / 6:02 AM IST

                                                                                                                                US Election Results 2024 Live: US राष्ट्रपति चुनाव में लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था सबसे बड़ा मुद्दा

                                                                                                                                NBC न्यूज के एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, साल 2024 में राष्ट्रपति चुनव में अमेरिका का लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था सबसे बड़ा मुद्दा रहा है। 35 फीसदी वोटर्स ने कहा है कि उनके लिए लोकतंत्र मायने रखता है। उन्होंने वोट करते समय इसे ध्यान रखा है। वहीं, 31 फीसदी ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वोट डाला है। इसके साथ ही 14 फीसदी ने अबॉर्शन के अधिकारों, 11 फीसदी ने इमिग्रेशन और 4 फीसदी ने विदेशी नीति को सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताया है।

                                                                                                                                  NOVEMBER 06, 2024 / 5:55 AM IST

                                                                                                                                  US Election Results 2024 Live: 73% वोटर्स की राय, खतरे में लोकतंत्र

                                                                                                                                  एडिसन रिसर्च के नेशनल एग्जिट पोल के मुताबिक, 73 फीसदी वोटर्स का मानना है कि देश में लोकतंत्र खतरे में है। एग्जिट पोल के नतीजों से पता चला है कि इस बार वोटर्स के लिए लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था बड़े मुद्दों में शामिल है। 73 फीसदी वोटर्स ने माना कि लोकतंत्र को खतरा है, जबकि 25 फीसदी का मानना है कि देश का लोकतंत्र सुरक्षित है।

                                                                                                                                    NOVEMBER 06, 2024 / 5:49 AM IST

                                                                                                                                    US Election Results 2024 Live: स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलिना में जानिए क्या कहता है एग्जिट पोल

                                                                                                                                    एडिसन रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक, नॉर्थ कैरोलिना के 43 फीसदी मतदाताओं ने ट्रंप के लिए पॉजिटिव राय जाहिर की है। वहीं 2020 के एडिसन रिसर्च के एग्जिट पोल में यह आंकड़ा 47 फीसदी था। नॉर्थ कैरोलिना के 48 फीसदी मतदाताओं ने हैरिस के लिए पॉजिटिव राय व्यक्त की है। जबकि 2020 के एडिसन रिसर्च के एग्जिट पोल में बाइडेन के लिए यह आंकड़ा 50 फीसदी था। वहीं, 50 फीसदी मतदाताओं ने हैरिस के लिए निगेटिव राय जाहिर की थी, जबकि 2020 में बाइडेन के लिए यह आंकड़ा 47 फीसदी था।

                                                                                                                                      NOVEMBER 06, 2024 / 5:41 AM IST

                                                                                                                                      US Election Results 2024 Live: चुनाव नतीजे चाहे जो रहें, रिश्ते हमारे मजबूत रहेंगे – एस जयशंकर

                                                                                                                                      भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत ने अमेरिका के पिछले पांच राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत रहे हैं। इन संबंधों में हमेशा प्रगति देखने को मिली है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे चाहे जो कुछ भी रहें। भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत रहेंगे।

                                                                                                                                        NOVEMBER 06, 2024 / 5:34 AM IST

                                                                                                                                        US Election Results 2024 Live: एग्जिट पोल में कमला हैरिस आगे

                                                                                                                                        5 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में लाखों अमेरिकियों ने वोटिंग की है। एडिसन रिसर्च के एक एग्जिट पोल के शुरुआती नतीजों में मतदाताओं की भावनाओं और जनसांख्यिकीय रुझानों के बारे में जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, 44 फीसदी मतदाताओं की पहली डोनाल्ड ट्रंप हैं। वहीं 48 फीसदी लोगों ने कमला हैरिस को पहली पसंद बताया।

                                                                                                                                          NOVEMBER 06, 2024 / 5:24 AM IST

                                                                                                                                          US Election Results 2024 Live: US Capitol की बिल्डिंग के बाहर कड़ी सुरक्षा

                                                                                                                                          अमेरिका में वोटिंग और एग्जिट पोल के बीच वॉशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल बिल्डिंग के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। बिल्डिंग के बाहर पूरे इलाके में बैरिकेडिंग की गई है। किसी भी तरह की आराजकता से निपटने के लिए सुरक्षा बल मुस्तैद हैं।

                                                                                                                                            NOVEMBER 06, 2024 / 5:20 AM IST

                                                                                                                                            US Election Results 2024 Live: इंडियाना और कैंटकी राज्य में वोटिंग खत्म

                                                                                                                                            अमेरिका के दो राज्यों इंडियाना और कैंटकी में वोटिंग खत्म हो गई है। दोनों राज्यों में वोटिंग के लिए भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे तक का समय रखा गया था। डोनाल्ड ट्रम्प को शुरुआती रूझानों में इंडियाना और कैंटकी राज्य बड़ी बढ़त हासिल हुई है। इंडियाना में ट्रम्प 48000 वोटों से आगे हैं। वहीं कैंटकी में 23000 वोटों से आगे चल रहे हैं।

                                                                                                                                              NOVEMBER 06, 2024 / 5:15 AM IST

                                                                                                                                              US Election Results 2024 Live: एग्जिट पोल में डोनाल्ड ट्रंप आगे

                                                                                                                                              एडिसन रिसर्च के एक एग्जिट पोल के मुताबिक, नेवादा में 47 फीसदी मतदाताओं ने ट्रंप के लिए पॉजिटिव नजरिए के संकेत दिए हैं। जबकि 2020 के एडिसन रिसर्च के एग्जिट पोल में यह आंकड़ा 48 फीसदी था। 52 फीसदी मतदाताओं ने ट्रंप के लिए निगेटिव राय दी है। साल 2020 में यह 50 फीसदी था। नेवादा में 44 फीसदी मतदाताओं ने हैरिस के प्रति पॉजिटिव नजरिया जाहिर किया। वहीं साल 2020 के एडिसन रिसर्च के एग्जिट पोल में राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए यह आंकड़ा 52 फीसदी था। 55 फीसदी मतदाताओं ने हैरिस के लिए निगेटिव राय जाहिर की, जबकि 2020 में बाइडेन के लिए यह आंकड़ा 47 फीसदी था।

                                                                                                                                                NOVEMBER 06, 2024 / 5:10 AM IST

                                                                                                                                                US Election Results 2024 Live: वोटों की गिनती में समय लगता है – बराक ओबामा

                                                                                                                                                अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा है कि साल 2020 के चुनाव में हर वोट की गिनती करने में कई दिन लगे थे। ऐसे में आज रात नतीजे आने की संभावना कम है। लिहाजा अपनी आवाज़ उठा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि देशभर में हजारों चुनाव कर्मी आज कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनका सम्मान करें। उनको धन्यवाद दें। किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल करें।

                                                                                                                                                  NOVEMBER 06, 2024 / 5:03 AM IST

                                                                                                                                                  US Election Results 2024 Live: फिलाडेल्फिया में तेजी से होगी वोटों की गिनती

                                                                                                                                                  फिलाडेल्फिया शहर के कमिश्नर सेठ ब्लूस्टीन ने CNN को बताया कि उनका मानना है कि 2020 की तुलना में 2024 के चुनाव में बैलेट की गिनती "तेजी से होनी चाहिए।"

                                                                                                                                                  ब्लूस्टीन ने कहा, “आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही हमने अपने मेल बैलेट का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया और हम 2020 की तुलना में बहुत तेजी से मतपत्रों की गिनती करने जा रहे हैं।”

                                                                                                                                                    NOVEMBER 06, 2024 / 4:53 AM IST

                                                                                                                                                    US Election Results 2024 Live: कमला हैरिस का वोटर्स को संदेश

                                                                                                                                                    उपराष्ट्रपति कमला हैरिस जॉर्जिया के मतदाताओं को चुनाव के दिन बाहर निकलने और मतदान करने की याद दिलाने के लिए अटलांटा रेडियो स्टेशन V-103 के द बिग टाइगर मॉर्निंग शो में बतौर मेहमान शामि हुईं। उन्होंने श्रोताओं से कहा, "हमें यह करना होगा। आज मतदान का दिन है और लोगों को बाहर निकलकर एक्टिव रहने की जरूरत है।”

                                                                                                                                                      NOVEMBER 06, 2024 / 4:50 AM IST

                                                                                                                                                      US Election Results 2024 Live: कब आएंगे फ्लोरिडा के नतीजे?

                                                                                                                                                      फ्लोरिडा के राज्य सचिव कॉर्ड बर्ड के अनुसार, सोमवार तक, 8.3 मिलियन फ़्लोरिडा के लोगों ने शुरुआती वोटिंग और मेल के जरिए अपना वोट डाला। बर्ड ने 5 नवंबर को वोटिंग शुरु होने के बाद ब्रीफिंग के दौरान कहा, आज सुबह 560,000 से अधिक फ्लोरिडियन पहले ही मतदान कर चुके हैं। बर्ड ने कहा, राज्य के सभी 67 चुनाव पर्यवेक्षक आज सुबह सामान्य गतिविधि की रिपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा, सभी मतदान स्थल खुले हैं और कोई समस्या सामने नहीं आई है। बर्ड ने कहा, "जब आप आज रात बेड पर जाएंगे, तब तक फ्लोरिडा के चुनाव नतीजे आ जाएंगे।" मतदान स्थानीय समयनुसार शाम 7:00 बजे तक होगा।

                                                                                                                                                        NOVEMBER 06, 2024 / 4:49 AM IST

                                                                                                                                                        US Election Results 2024 Live: जेडी वेंस ने वोट डालने के बाद जताई जीत उम्मीद

                                                                                                                                                        उपराष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार जेडी वेंस ने मीडिया को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि ट्रंप जीतेंगे, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि, नजीते जो भी हो, आधा देश "कम से कम आंशिक रूप से निराश" होने वाला है।

                                                                                                                                                        उन्होंने कहा "मेरे नजरिए से यह है कि देश में दरार को ठीक करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि हम जितना संभव हो सके देश पर शासन करने की कोशिश करें, अमेरिकी लोगों के लिए हम जितना संभव हो सके उतनी समृद्धि पैदा करें और अपने साथी अमेरिकियों को याद दिलाएं कि हम सभी मूल रूप से एक ही टीम में हैं, भले ही हमने वोट किसी को भी किया हो।"

                                                                                                                                                          NOVEMBER 06, 2024 / 4:49 AM IST

                                                                                                                                                          US Election Results 2024 Live: वोटिंग के बीच कई जगह फर्जी बम की धमकियां

                                                                                                                                                          अमेरिका में वोटिंग के दौरान कई राज्यों में बम विस्फोट धमकियां मिली हैं। इस मामले में एफबीआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि कई राज्यों के पोलिंग बूथ पर बम होने की खबर मिली थी। ये धमकी भरे ईमेल रूस के ईमेल डोमेन से किए गए थे। लेकिन ये बम की धमकियां फर्जी हैं। इनमें किसी तरह की विश्वसनीयता दिखाई नहीं दी।

                                                                                                                                                            NOVEMBER 06, 2024 / 4:48 AM IST

                                                                                                                                                            US Election Results 2024 Live: जॉर्जिया के फुल्टन काउंटी में बम विस्फोट की मिली झूठी धमकी

                                                                                                                                                            5 नवंबर की सुबह जॉर्जिया के फुल्टन काउंटी में दो मतदान केंद्रों पर बम विस्फोट की झूठी धमकियां मिलीं। जिसकी वजह से लोगों को कुछ समय के लिए बाहर निकालना पड़ा। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, काउंटी के अधिकारी अब प्रभावित मतदाताओं को सुविधा देने के लिए मतदान समय को स्थानीय समयानुसार शाम 7:30 बजे (बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे) तक बढ़ाने के लिए अदालत से आदेश की मांग की है।

                                                                                                                                                              NOVEMBER 06, 2024 / 4:48 AM IST

                                                                                                                                                              US Election Results 2024 Live: सेंट्रल आयोवा काउंटी में वोटिंग मशीनें खराब

                                                                                                                                                              आयोवा प्रांत की स्टोरी काउंटी में 25 फीसदी से अधिक पोलिंग बूथों पर वोटिंग मशीनें खराब हो गई हैं। इसकी वजह से वोटिंग के बाद बैलेट पेपर्स की गिनती हाथ से करनी पड़ रही है। हाथ से गिनती करने की वजह से नतीजे आने में देर होगी।

                                                                                                                                                                NOVEMBER 06, 2024 / 4:47 AM IST

                                                                                                                                                                नमस्कार

                                                                                                                                                                मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।