Credit Cards

भगवान सबको दे ऐसी बॉस! पूरी टीम को अपने खर्च पर दो हफ्ते बाली में कराई मस्ती

सिडनी की मार्केटिंग कंपनी सॉप एजेंसी (Soup Agency) की बॉस को इन दिनों दुनिया की सबसे अच्छी बॉस (world's best boss) बताया जा रहा है, क्योंकि उसने अपने कर्मचारियों को सभी खर्च के साथ दो हफ्ते की पेड ट्रिप की खास सौगात दी है

अपडेटेड Jul 07, 2022 पर 9:50 AM
Story continues below Advertisement
सॉप की मैनेजिंग डायरेक्टर कात्या वाकुलेंको के मुताबिक, बाली की यह ट्रिप कंपनी की स्थापना के बाद उसकी सबसे बेहतरीन टीम बिल्डिंग एक्टिविटी रही

हममें से कई लोगों को ‘छुट्टी’ लेने और मजे करने के लिए अच्छा बहाना खोजना मुश्किल हो जाता है, लेकिन सिडनी की एक मार्केटिंग एजेंसी के एम्प्लॉइज ने हाल में बाली में 10 दिन मस्ती की है। खास बात यह है कि उन्होंने यह सब कंपनी के खर्चे पर किया।

सिडनी की मार्केटिंग कंपनी सॉप एजेंसी (Soup Agency) की बॉस को इन दिनों दुनिया की सबसे अच्छी बॉस (world's best boss) बताया जा रहा है, क्योंकि उसने अपने कर्मचारियों को सभी खर्च के साथ दो हफ्ते की पेड ट्रिप की खास सौगात दी है।

मस्ती के साथ किया काम


कंपनी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ट्रिप के वीडियो अपलोड किए हैं। बैठकों में शामिल होने के अलावा, वर्कर्स सुबह घूमते फिरते, बाइकिंग करते और पूल में काम करते हुए, योग अभ्यास और एक साथ खाते और पीते देखे जा सकते हैं।

एक वीडियो को कैप्शन दिया गया है- बाली में काम करते हुए- एक टीम के रूप में पहला वर्किंग हॉलिडे।

बेहतरीन टीम बिल्डिंग एक्टिविटी

सॉप की मैनेजिंग डायरेक्टर कात्या वाकुलेंको के मुताबिक, यह ट्रिप कंपनी की स्थापना के बाद उसकी सबसे बेहतरीन टीम बिल्डिंग एक्टिविटी रही।

कात्या ने डेलीमेल से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि काम के घंटों के भीतर और बाहर एक टीम के रूप में एक साथ काम करने के लिहाज से वर्कप्लेसेज के लिए यह सबसे अहम है।”

उन्होंने कहा, “कोविड-19 में हमें सिखाया कि काम के नए तरीके हैं। निश्चित रूप से हम कहीं से भी काम कर सकते हैं।”

Vivo के दो डायरेक्टर भारत से ‘फरार’, क्या ED की जांच में फंसने के डर से हो गए मजबूर?

पहली बार, विभिन्न डिपार्टमेंट्स के सहकर्मी मिलकर काम करते हैं। उबुड में डेंपासर के उत्तर में एक घंटे के सफर के बाद वे एक लक्जरियस विला में रुके।

छुट्टी के दौरान स्टाफ मेंबर्स में से एक माइकल अपना 24वां जन्मदिन मनाने के लिए सुबह सुबह वाल्कानो पर चढ़ गया। टीम ने छुट्टियों के दौरान भी अच्छा प्रदर्शन किया।

कंपनी ने शुरू की अगले वर्किंग हॉलिडे की तैयारी

डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव कुमी हो ने कहा, पूरी एजेंसी का काम, संवाद और मिलकर काम करना तरोताजा करने वाला था। यह जीवन का ऐसा अनुभव था, जो मैं कभी नहीं भूलूंगी।

कंपनी ने अपने अगले यूरोपियन “वर्किंग हॉलिडे” तैयारी अभी से शुरू कर दी है।

दुनिया के प्यारे बॉसेज आप भी कुछ सीखिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।