GST Cut Benefits: अगर आप इस फेस्टिव सीजन में अपने घर के लिए एयर कंडीशनर या डिशवॉशर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सोमवार से ये महंगे अप्लायंसेज आपकी जेब पर कम बोझ डालेंगे। जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में इन प्रोडक्ट्स पर टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इस फैसले के बाद प्रमुख कंपनियों ने कीमतों में भारी कटौती कर दी है। इस हफ्ते नवरात्र के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत हो रही है, ऐसे में कंपनियां बिक्री में जबरदस्त इजाफे की उम्मीद कर रही है।
4,500 रुपये तक सस्ते हुए AC
ग्राहकों को लुभाने के लिए वोल्टास, डाइकिन, एलजी, पैनासोनिक, हायर और गोदरेज अप्लायंसेज जैसी प्रमुख कंपनियों ने नई प्राइस लिस्ट जारी कर दी है। एसी की कीमतों में 4,500 रुपये तक की कटौती की गई है। उदाहरण के लिए, डाइकिन के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले 1.5 टन 5-स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी, जिसकी कीमत पहले 73,800 रुपये थी, अब 68,020 रुपये में मिलेगा।
इसी तरह, एलजी ने अपने एंट्री-लेवल 1-टन इन्वर्टर स्प्लिट एसी की कीमत घटाकर 32,890 रुपये कर दी है। वोल्टास का इन्वर्टर विंडो एसी 46,990 रुपये से घटकर 43,290 रुपये का हो गया है। गोदरेज ने तो कमर्शियल एसी कैटेगरी में 8,550 रुपये से 12,450 रुपये तक की सबसे बड़ी कटौती की है। हायर का ग्रेविटी 1.6-टन इन्वर्टर एसी भी लगभग 4,000 रुपये सस्ता होकर अब 46,085 रुपये में उपलब्ध है।
डिशवॉशर बनाने वाली कंपनियां भी इस मौके का फायदा उठाना चाहती हैं, क्योंकि कम कीमतों से यह शहरी लग्जरी अब और अधिक घरों की पहुंच में आ गया है। बीएसएच होम अप्लायंसेज ने अपने सभी मॉडलों में कीमतें कम कर दी हैं। उनके एंट्री-लेवल मशीन अब 45,000 रुपये से शुरू हो रहे हैं, जबकि हाई-एंड डिशवॉशर की कीमत में 8,000 रुपये की कटौती हुई है, जिससे यह 96,500 रुपये में मिल रहा है। वोल्टास बेको का एंट्री मॉडल भी 25,990 रुपये से कम होकर अब 23,390 रुपये का हो गया है।
कंपनियों को त्योहारी सीजन में बंपर बिक्री की उम्मीद
जीएसटी दरों में कटौती होने बाद कुछ कंपनियों ने तो पहले ही कम कीमतों पर प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया था। डीलरों का कहना है कि शुरुआती प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही है और उन्हें उम्मीद है कि कीमतों में इस कटौती से इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों की खरीदारी में भारी उछाल आएगा।