Airtel का सुपरहिट प्लान, सिर्फ 5 रुपये रोजाना के खर्च में देखें 15 OTT प्लान, नए साल में उठाएं फायदा

Airtel: नए साल में OTT प्लेटफॉर्म पर मूवीज देखने का प्लान है तो एयरटेल का सस्ता प्लान आपके काम आ सकता है। एयरटेल के 148 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 15 से ज्यादा OTT ऐप्स देख पाएंगे। यहां आपको एयरटेल के ओटीटी टॉपअप प्लान के बारे में बता रहे हैं। ये एयरटेल का ऐसा प्लान है जिसमे यूजर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म का फायदा उठा सकते हैं

अपडेटेड Jan 01, 2024 पर 8:00 AM
Story continues below Advertisement
Airtel: नए साल में OTT प्लेटफॉर्म पर मूवीज देखने का प्लान है तो एयरटेल का सस्ता प्लान आपके काम आ सकता है।

Airtel: नए साल में OTT प्लेटफॉर्म पर मूवीज देखने का प्लान है तो एयरटेल का सस्ता प्लान आपके काम आ सकता है। एयरटेल के 148 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 15 से ज्यादा OTT ऐप्स देख पाएंगे। यहां आपको एयरटेल के ओटीटी टॉपअप प्लान के बारे में बता रहे हैं। ये एयरटेल का ऐसा प्लान है जिसमे यूजर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म का फायदा उठा सकते हैं।

एयरटेल 148 रुपये का OTT ऐप्स प्लान (Airtel Rupees 148 Plan)

एयरटेल की तरफ से 150 रुपये से भी कम कीमत में ओटीटी ऐप्स देखने के लिए प्लान ऑफर किया जा रहा है। महज 148 रुपये के रिचार्ज से आप 15 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स देख सकते हैं। इन 15 ऐप्स को चलाने के लिए सिर्फ सब्सक्रिप्शन ही नहीं बल्कि फ्री डेटा की सर्विस भी मिलती है। एयरटेल का 148 रुपये का प्लान एक ऐड-ऑन पैक प्लान है। इसका मतलब है कि आप अपने नियमित रिचार्ज प्लान के साथ इसे रिचार्ज कर OTT प्लेटफॉर्म देख सकते हैं। आप इसे अपने रेगुलर प्लान के साथ ही देख पाएंगे।


एयरटेल के फायदे

148 रुपये के इस पैक में 15GB तक का फ्री डेटा दिया जाता है। इसके अलावा यूजर्स प्लान के साथ 15 ऐप्स को 30 दिनों तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी, इस प्लान का एक दिन का खर्च सिर्फ 5 रुपये है। इसमें Sony Liv, Manoramamax, Airtel Extreme Play, Lionsgate Play, Hoichoi और Eros Now जैसे 15 ओटीटी ऐप्स देख पाएंगे। इसमें किसी भी तरह का कॉलिंग या एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलते हैं। इसके लिए आपको अपना अलग रिचार्ज करना होगा। ताकि, कॉलिंग और SMS कर सकें।

इन 5 IPOs ने 2023 में दिया निवेशकों को झटका, कई गुना बोली मिलने के बावजूद घाटे में हुए लिस्ट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 01, 2024 8:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।