IPOs: साल 2023 में आईपीओ मार्केट गुलजार रहा। कुल 59 कंपनियों के आईपीओ इस साल मेनबोर्ड रूट से आए। इसमें टाटा टेक जैसे आईपीओ भी शामिल रहे, जिन्होंने पहले ही दिन अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे दिया। हालांकि इसी दौरान कुछ ऐसे भी आईपीओ भी रहे, जिन्हें सब्सक्रिप्शन तो खूब मिला, लेकिन इनके शेयर घाटे में लिस्ट हुए। यहां हम आपको 5 ऐसे ही आईपीओ के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अच्छे सब्सक्रिप्शन मिलने के बावजूद 2023 में अपने निवेशकों को निराश किया।
1. आईआरएम एनर्जी लिमिटेड (IRM Energy)
यह साल 2023 का सबसे अधिक निराश करने वाला आईपीओ रहा। इस आईपीओ को कुल 27.1 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। निवेशकों को मजबूत लिस्टिंग गेन की उम्मीद थी, लेकिन 26 अक्टूबर को उन्हें झटका लगा। कंपनी के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुए और कारोबार के अंत में 6.3 फीसदी के नुकसान पर बंद हुए। इस कंपनी का इश्यू प्राइस 505 रुपये था और इसका आईपीओ 18 से 20 अक्टूबर के बीच बोली के लिए खुला था।
जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ 14 सितंबर को खुला था। कंपनी का इश्यू साइज 563.38 करोड़ रुपये का था। आईपीओ को कुल 12.6 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। हालांकि लिस्टिंग के दिन यह शयेर 3.5 फीसदी घाटे पर बंद हुआ।
3. मूथुट माइक्रोफिन (Muthoot Microfin)
मूथुट माइक्रोफिन का आईपीओ साल के आखिरी महीने 2023 में आया था। कंपनी के आईपीओ को कुल 11.5 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। हालांकि इसके बावजूद इसके शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुए और लिस्टिंग के दिन यह शेयर 8.5 पर्सेंट के घाटे पर बंद हुआ। इसका इश्यू प्राइस 291 रुपये था। कंपनी का इश्यू साइज 291 करोड़ रुपये था।
4. एवलॉन टेक्नोलॉजीज (Avalon Technologies)
एवलॉन टेक्नोलॉजी के शेयर इस साल 18 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेजों पर डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए थे। कंपनी के आईपीओ को कुल 2.34 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। पहले ही दिन यह शेयर 8.7 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 436 रुपये थे। कंपनी ने अपने आईपीओ से 865 करोड़ रुपये जुटाए थे।
5. अपडेटर सर्विसेज (Updater Services)
अपडेटेर सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग भी निराशाजनक रही थी। कंपनी के आईपीओ को कुल 2.9 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। हालांकि लिस्टिंग के दिन यह शेयर 5.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 280 से 300 रुपये प्रति शेयर का था। वहीं आईपीओ का साइज 640 करोड़ रुपये का था।