Multibagger Penny Stocks of 2023: शेयर बाजार के लिए साल 2023 शानदार रहा। इस साल बड़े शेयरों से ज्यादा, मझोले और छोटे शेयरों ने निवेशकों को रिटर्न दिया है। वहीं कई पेनी स्टॉक्स ने तो निवेशकों की छप्परफाड़ मुनाफा कराया है। पेनी स्टॉक्स में निवेश को जोखिम भरा माना जाता है। हालांकि वोडाफोन आइडिया से लेकर सुजलॉन एनर्जी जैसे पेनी शेयरों ने अपने निवेशकों को जोखिम उठाने का शानदार ईनाम दिया है। यहां आपको 5 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने 2023 में अपने निवेशकों को धांसू रिटर्न दिया है। खास बात यह है कि इन पांचों शेयरों का भाव 2023 की शुरुआत में 10 रुपये या उससे कम था।
1. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)
नकदी संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों की गिनती पिछले कुछ सालों से पेनी स्टॉक्स में हो रही है। हालांकि साल 2023 कंपनी के स्टॉक ने शानदार प्रदर्शन किया और निवेशकों को 100% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया। इस दौरान इसके शेयरों का भाव 8 रुपये से बढ़कर 16 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में हालिया तेजी फंडिंग जुटाने की योजना के ऐलान के बाद आई है। शुक्रवार 29 दिसंबर को इसके शेयर एनएसई पर 16 रुपये के भाव पर बंद हुए।
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने इस साल निवेशकों की छप्परफाड़ कमाई कराई है। 2023 में इसका शेयर करीब 257% बढ़ा है। साल की शुरुआत में इसके शेयर महज 10.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो साल के अंत में 38.20 रुपये के भाव पर पहुंच हुए। कंपनी के लिए इस साल कई सकारात्मक खबर आई। लंबे समय के बाद कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त होती दिख रही है। इस फंडिंग योजना पूरी हुई है। साथ ही रिन्यूएबल सेक्टर पर जोर के चलते इसके ऑर्डर बुक में भारी इजाफा हुआ है।
3. गायत्री शुगर्स (Gayatri Sugars)
यह साल 2023 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों में से एक है। इस शुगर कंपनी के शेयर साल के शुरुआत में महज 3.63 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो साल के अंत में बढ़कर 21.29 रुपये पर पहुंच गया। इस तरह साल 2023 में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 486.50% का रिटर्न दिया है। मई 2023 में सेबी ने गायत्री शुगर्स के स्टॉक में हेरफेर करने की कोशिश में 16 संस्थाओं पर जुर्माना लगाया था।
4. बीएसईएल अल्गो (BSEL Algo)
रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में कारोबार करने वाली इस कंपनी ने 2023 में अपने निवेशकों को 240 पर्सेंट का तगड़ा मुनाफा कराया है। साल 2023 की शुरुआत में इसके शेयर बीएसई पर 4.68 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो साल के अंत में बढ़कर 16.20 रुपये पर पहुंच गया। 52-हफ्ते के निचले स्तर से इस स्टॉक में करीब 273.27% की तेजी आई है।
सिविल कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में कारोबार करने वाली इस कंपनी ने साल 2023 में अपने निवेशकों की संपत्ति 177.30 पर्सेंट बढ़ाई। साल 2023 की शुरुआत में इसके शेयर बीएसई पर महज 1.63 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो इस साल के अंत में बढ़कर 4.52 रुपये पर पहुंच गया। हालिया सितंबर तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री बढ़कर 8.95 करोड़ रुपये थी, जो इसके पिछले साल के मुकाबले 1096.22% बढ़ा था।