Airtel Vs Jio: कीमत बढ़ाने के बाद जियो और एयरटेल में से कौन दे रहा है बेस्ट ऑफर, चेक करें डिटेल्स

Airtel Vs Jio: भारत की दो टेलिकॉम कंपनियों भारती एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों ने अपने टैरिफ प्लान को रिवाइज कर दिया है। जहां एयरटेल की बढ़ोतरी 10-21% के बीच है, वहीं जियो ने कीमतों में 12-25% की बढ़ोतरी की है। दोनों कंपनियों की कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी

अपडेटेड Jul 02, 2024 पर 1:06 PM
Story continues below Advertisement
Airtel Vs Jio: भारत की दो टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों ने अपने टैरिफ प्लान को रिवाइज कर दिया है।

Airtel Vs Jio: भारत की दो टेलिकॉम कंपनियों भारती एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों ने अपने टैरिफ प्लान को रिवाइज कर दिया है। जहां एयरटेल की बढ़ोतरी 10-21% के बीच है, वहीं जियो ने कीमतों में 12-25% की बढ़ोतरी की है। दोनों कंपनियों की कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी।

प्रीपेड प्लान: एयरटेल Vs जियो

अनलिमिटेड वॉइस सर्विस


एयरटेल: 28-दिवसीय प्लान की कीमत अब ₹179 से बढ़कर ₹199 हो गई है। उनकी 84-दिन की योजना ₹455 से बढ़कर ₹509 हो गई है, और सालाना योजना ₹1,799 से बढ़कर ₹1,999 हो गई है।

Jio: उनका 28 दिन का 2GB प्लान अब ₹155 से बढ़कर ₹189 हो गया है। तीन महीनों के लिए, 6GB प्लान ₹395 से बढ़कर ₹479 हो गया, और उनके सालाना 24GB प्लान की कीमत अब ₹1,559 से बढ़कर ₹1,899 हो गई है।

डेटा प्लान:

Jio: 28 दिन 1GB/दिन वाला प्लान ₹209 से बढ़कर ₹249 है। इसी पीरियड के लिए उनका 3GB/दिन वाला प्लान ₹399 से बढ़कर ₹449 हो गया। 84 दिनों के लिए, 1.5GB/दिन वाले प्लान की कीमत ₹666 से बढ़कर ₹799 है।

डेटा ऐड-ऑन:

एयरटेल: 1GB ऐड-ऑन अब ₹19 से बढ़कर ₹22 है। 4GB ऐड-ऑन ₹65 से बढ़कर ₹77 हो गया।

Jio: 1GB ऐड-ऑन की कीमत 15 रुपये से बढ़कर 19 रुपये हो गई है। 6GB ऐड-ऑन की कीमत 61 रुपये से बढ़कर 69 रुपये हो गई है।

यदि आप अपनी योजना को बदलने या अपग्रेड करने पर विचार कर रहे हैं, तो अब समय आ गया है कि आप जान लें कि कंपनी क्या ऑफर कर रह है। जियो और एयरटेल दोनों 5G सर्विस ऑफर कर रहे हैं।

Gold Price Today: 2 जुलाई को कहां पहुंचा सोने का भाव? गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का है क्या बेस्ट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 02, 2024 12:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।