SBI के ग्राहक रहें सावधान! मार्केट में आया नया रिवार्ड पॉइंट स्कैम, जान लें खुद को कैसे बचाएं

SBI Alert for Scam: एक मैसेज बड़ी तेजी से फैल रहा है। जिसमें SBI रिवार्ड मिलने का दावा किया जा रहा है। लेकिन उसमें एक शर्त है कि आपको APK फाइल डाउनलोड करने होगी। यदि आपके पास ऐसा कोई मैसेज मिला है तो सतर्क हो जाइए। यह स्कैमर की बड़ी साजिश हो सकती है

अपडेटेड Jan 16, 2025 पर 5:41 PM
Story continues below Advertisement
SBI Alert for Scam: एक स्कैम का मैसेज बड़ी तेजी से फैल रहा है। क्या आपको भी आया ऐसा मैसेज।

SBI Alert for Scam: एक मैसेज बड़ी तेजी से फैल रहा है, जिसमें SBI रिवार्ड मिलने का दावा किया जा रहा है। लेकिन उसमें एक शर्त है कि आपको APK फाइल डाउनलोड करने होगी। यदि आपके पास ऐसा कोई मैसेज मिला है तो सतर्क हो जाइए। यह स्कैमर की बड़ी साजिश हो सकती है।

दरअसल जालसाज SBI REWARD27..APK नाम की फाइल भेज रहे हैं। जिसमें वह दावा कर रहे हैं स्टेट बैंक इंडिया ने आपको एक खास तरह का रिवार्ड भेजा है। PIB ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक किया है।

PIB फैक्ट चेक यूनिट के मुताबिक यह APK फाइल आपके पर्सनल डेटा और फाइनेंशियल सिक्योरिटी को नुकसान पहुंचा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि इसे डाउनलोड न करें। इस तरह की अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधानी बरतें क्योंकि ये लिंक स्कैम हो सकती है।


यदि आपको इस तरह का कोई APK फाइल डाउनलोड करने का मैसेज मिलता है जिसमें कहा जाता है कि इसे रिडीम करने पर SBI रिवार्ड देगी तो ऐसी लिंक पर क्लिक करने से बचें। क्योंकिSBI कभी भी इस तरह के लिंक या APK फाइल SMS या व्हॉट्सएप पर नहीं भेजता है।

एपीके क्या है और साइबर अपराधी एपीके फाइल का उपयोग कैसे करते हैं?

एपीके (एंड्रॉइड पैकेज किट) का उपयोग एंड्रॉइड डिवाइस पर एप्लिकेशन भेजने और इंस्टॉल करने के लिए होता है। इसमें एंड्रॉयड सिस्टम पर ऐप चलाने के लिए जरूरी सभी एलिमेंट जैसे कोड, रिसोर्स, असेट और ऐप की मेनिफेस्ट फाइल शामिल है। इसके इंस्टॉल करते ही खेल शुरू हो जाता है। APK फाइल का नाम विंडोज के लिए .exe एक्सटेंशन और iOS के लिए .ipa एक्सटेंशन के साथ होता है।

आमतौर पर स्कैम में पर्सनल डेटा और बैंकिंग क्रेडेंशियल चोरी करना या रैंसमवेयर और क्रिप्टो हैकिंग सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना शामिल है।

APK फाइलों से कैसे सुरक्षित रहें?

केवल विश्वसनीय सोर्स जैसे Google Play Store से ही ऐप्स डाउनलोड करें।

अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें

अत्यधिक परमिशन मांगने वाले ऐप्स से बचें।

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल रखें

अपने डिवाइस को हमेशा अपडेट रखें

इंस्टॉल करने से पहले मैलवेयर के लिए APK को स्कैन करने के लिए वायरसटोटल जैसे टूल का उपयोग करें।

8th Pay Commission: सरकार ने 8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी, देश में इस तारीख से होगा लागू, 1

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 16, 2025 5:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।