सभी बैंकों की वेबसाइट के पते गए हैं बदल, गलती से भी न करें .com या .co.in का इस्तेमाल, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

देशभर में अब सभी बड़े बैंकों की वेबसाइट्स के डोमेन नाम बदल दिए गए हैं। चाहे वो SBI, ICICI या HDFC हो, अब इन सभी बैंकों की वेबसाइट्स .com या .co.in से खत्म नहीं होतीं

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 12:29 PM
Story continues below Advertisement
देशभर में अब सभी बड़े बैंकों की वेबसाइट्स के डोमेन नाम बदल दिए गए हैं।

देशभर में अब सभी बड़े बैंकों की वेबसाइट्स के डोमेन नाम बदल दिए गए हैं। चाहे वो SBI, ICICI या HDFC हो, अब इन सभी बैंकों की वेबसाइट्स .com या .co.in से खत्म नहीं होतीं। अब सभी बैंक की वेबसाइट्स का आखिर में .bank.in से होगा। यह बदलाव अचानक देखकर कई लोगों को शक हुआ। लेकिन यह कोई धोखाधड़ी नहीं बल्कि RBI की नई सेफ्टी पॉलिसी के तहत किया गया है।

क्यों बदला गया बैंक वेबसाइट का डोमेन?

RBI ने यह कदम ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड और फिशिंग हमलों से बचाने के लिए उठाया है। पहले धोखेबाज .com या .in जैसी डोमेन लेकर बैंकों जैसी दिखने वाली नकली वेबसाइट बनाकर लोगों से पैसे ठग लेते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि .bank.in एक सुपर सिक्योर डोमेन है, जिसे सिर्फ RBI से मंजूरी लेने वाले बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूज ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या होगा अगर आपने पुरानी साइट खोली?

अगर आप अभी भी पुराने .com या .co.in पते पर जाकर लॉगिन कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए! ऐसे लिंक आपको किसी फेक साइट पर भी ले जा सकते हैं। इसलिए अब से किसी भी बैंकिंग वेबसाइट का पता चेक करते समय ध्यान दें कि वो .bank.in पर खत्म हो रहा हो।


RBI ने सभी बैंकों को 31 अक्टूबर 2025 तक यह बदलाव पूरा करने का आदेश दिया था। अब लगभग सभी बैंकों ने इसे लागू कर दिया है। यह कदम साइबर अपराध पर सबसे बड़ा वार माना जा रहा है। ग्राहकों के लिए यह जानना जरूरी है कि एक गलत क्लिक आपके अकाउंट को खाली कर सकता है। आपको सतर्क रहने की जरूरत है। अब ग्राहकर सिर्फ .bank.in पर ही भरोसा करें।

Silver Rate Today: 13 नवंबर को चांदी में आई मामूली तेजी, जानिये गुरुवार का सिल्वर रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।