ऑनलाइन शॉपिंग में डिलीवर हुए खराब क्वालिटी के कपड़े? हो जाएं सावधान, ये भी है फ्रॉड, तुरंत करें शिकायत

Online Scam: क्या आपको भी Amazon या अलीएक्सप्रेस से ऑनलाइन ऑर्डर करने पर खराब क्वालिटी के कपड़े या प्रोडक्ट मिले हैं? ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon और AliExpress पर बढ़ती खरीदारी के बीच, एक नया स्कैम सामने आया है

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
Online Scam: क्या आपको भी Amazon या अलीएक्सप्रेस से ऑनलाइन ऑर्डर करने पर खराब क्वालिटी के कपड़े या प्रोडक्ट मिले हैं?

Online Scam: क्या आपको भी Amazon या अलीएक्सप्रेस से ऑनलाइन ऑर्डर करने पर खराब क्वालिटी के कपड़े या प्रोडक्ट मिले हैं? ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon और AliExpress पर बढ़ती खरीदारी के बीच, एक नया स्कैम सामने आया है। नए स्कैम को ‘ब्रशिंग स्कैम’ कहा जा रहा है। इस धोखाधड़ी में साइबर अपराधी बिना ऑर्डर किए पैकेज ग्राहकों को भेजते हैं, जिसमें सस्ते या खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट्स शामिल होते हैं। इसके जरिए वे अपने प्रोडक्ट्स की फर्जी रिव्यू देकर उनकी सेल और लोकप्रियता बढ़ाने की कोशिश करते हैं।

क्या है ब्रशिंग स्कैम?

ब्रशिंग स्कैम की शुरुआत चीनी ई-कॉमर्स साइट्स से हुई थी। इसमें फर्जी ऑर्डर बनाकर ग्राहकों को सस्ते प्रोडक्ट्स भेजे जाते हैं, ताकि उनके सेल आंकड़ों में में इजाफा हो सके और प्रोडक्ट को अधिक फेमस दिखाया जा सके। McAfee के अनुसार ये स्कैमर्स फर्जी या चुराए गए पते का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट्स भेजते हैं और फिर ग्राहकों के नाम से झूठा रिव्यू लिखते हैं।


कैसे होता है यह स्कैम?

स्कैमर्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट बनाते हैं।

अपने ही प्रोडक्ट्स के लिए ऑर्डर प्लेस करते हैं।

खराब क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स, जैसे सस्ते गहने या छोटे गैजेट्स, किसी रैंडम पते पर भेजते हैं।

डिलीवरी के बाद, यूजर्स के नाम से प्रोडक्ट्स की झूठी तारीफ करते हुए रिव्यू लिखते हैं।

क्या है जोखिम?

अगर आपको बिना ऑर्डर किया हुआ पैकेज मिलता है, तो यह आपके पर्सनल डेटा के लीक होने का संकेत हो सकता है।

साइबर अपराधी नाम और पते जैसी जानकारी डेटा ब्रीच या अवैध तरीकों से हासिल करते हैं।

ब्रशिंग स्कैम में फंसने पर तुरंत सतर्क रहें और अपने डेटा की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं। इसकी शिकायत तुरंत करें। ताकि, आप किसे बड़े फ्रॉड से बच सकें।

Bank Holiday: जनवरी में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की हॉलिडे लिस्ट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 02, 2025 4:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।