Credit Cards

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत, उत्तर प्रदेश में अब एक कॉल पर बुक होगा अस्पताल का अप्वॉइंटमेंट

Ayushman Card Helpline Number: उत्तर प्रदेश में आयुष्मान कार्डधारक अब टोल फ्री नंबर 180018004444 पर कॉल करके अस्पताल में अपने अप्वॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इससे अस्पतालों की लंबी लाइनों में खड़े होने की परेशानी खत्म हो जाएगी।

अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 5:49 PM
Story continues below Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत योजना से जुड़े कार्डधारकों के लिए बड़ी सुविधा की शुरुआत की है। अब मरीजों को अस्पताल में लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 180018004444 चालू किया गया है, जहां से कार्ड धारक घर बैठे ही अपने अस्पताल का अप्वॉइंटमेंट कॉल के जरिए बुक कर सकते हैं।

इस पहल की घोषणा उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक समारोह के दौरान की। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन से अप्वॉइंटमेंट लेने के बाद अस्पताल पहुंचने पर मरीजों को कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी।

आयुष्मान भारत योजना, केंद्र सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो देश के 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। इसके तहत प्रत्येक परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाता है। इस कार्ड का उपयोग देश भर के सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों में किया जा सकता है।


रोगी इस हेल्पलाइन के माध्यम से न केवल अप्वॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे, बल्कि योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। इससे स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा और मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया भी अब ऑनलाइन और सरल हो गई है। लोग घर बैठे ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना या अपने परिवार का कार्ड बना सकते हैं। इस कार्ड के माध्यम से वे अस्पताल में बिना किसी आर्थिक चिंता के इलाज करवा सकते हैं।

इस नई सुविधा से उत्तर प्रदेश के आयुष्मान कार्डधारकों को अस्पताल सेवा लेने में काफी आसानी होने की उम्मीद है। सरकार की यह पहल स्वास्थ्य सेवा को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे जिले और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा, जहां लंबी लाइनों और इंतजार के कारण इलाज में देरी होती थी।

सरकार ने इस हेल्पलाइन के अलावा भी कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं ताकि आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंच सके और स्वास्थ्य सेवा वितरण में पारदर्शिता बढ़े।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।