FD Rates: बजाज फिनसर्व की लोन देने वाली शाखा बजाज फाइनेंस ने अपने Fixed Deposit (FD) की दरों में 40 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की। अब इस नई बढ़ोतरी के बाद सीनियर सिटीजन को 44 महीने का स्पेशल एफडी पर 8.60 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है। नई दरों को 36 महीने से लेकर 60 महीने तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर भी 40 आधार अंकों से अधिक की बढ़ोतरी की गई है।