Get App

UP DA Hike: सीएम योगी ने यूपी के 28 लाख कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि

UP DA Hike: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक राज्य के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशन भोगियों की महंगाई भत्ते में तीन फीसदी का इजाफा करने का फैसला लिया गया है। अब महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 फीसदी हो जाएगा। यह व्यवस्था एक जुलाई 2025 से लागू होगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 9:29 AM
UP DA Hike: सीएम योगी ने यूपी के 28 लाख कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि
UP DA Hike: सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 28 लाख कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है

UP DA Hike: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है। राज्य सरकार द्वारा गुरुवार (16 अक्टूबर) रात जारी एक बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशन भोगियों की महंगाई भत्ते में तीन फीसदी का इजाफा करने का फैसला लिया गया है। अब महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 फीसदी हो जाएगा। यह व्यवस्था एक जुलाई 2025 से लागू होगी।

बयान के मुताबिक महंगाई भत्ते में इस वृद्धि से राजकोष पर मार्च 2026 तक 1960 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार पड़ेगा। बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता इसी महीने से नकद भुगतान के रूप में देने का आदेश दिया है।

इन राज्यों में भी दी दिवाली गिफ्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें