Credit Cards

Bank Holiday: अगले हफ्ते चार दिन बंद रहने वाले है बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holiday July 2024: जुलाई का महीना शुरू हो चुका है। अगले हफ्ते बैंक चार दिन बंद रहने वाले हैं। बैंक कई राज्यों में सोमवार और मंगलवार 8 जुलाई और 9 जुलाई को बंद रहने वाला है। इसके अलावा अगले हफ्ते शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने वाला है

अपडेटेड Jul 04, 2024 पर 7:00 AM
Story continues below Advertisement
Bank Holidays: बैंक कई राज्यों में सोमवार और मंगलवार 8 जुलाई और 9 जुलाई को बंद रहने वाला है।

Bank Holiday July 2024: जुलाई का महीना शुरू हो चुका है। अगले हफ्ते बैंक चार दिन बंद रहने वाले हैं। बैंक कई राज्यों में सोमवार और मंगलवार 8 जुलाई और 9 जुलाई को बंद रहने वाला है। इसके अलावा अगले हफ्ते शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने वाला है। यानी, अगले हफ्ते सात दिनों में से चार दिन बैंक बंद रहने वाला है। यहां चेक करें अगले हफ्ते किन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक। चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट।

जुलाई 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट – राज्यों के मुताबिक

5 जुलाई (शुक्रवार) गुरु हरगोविंद जी जयंती


6 जुलाई (शनिवार) एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)

7 जुलाई (रविवार) वीकेंड (पूरे भारत में)

8 जुलाई (सोमवार) कांग (रथजात्रा) (मणिपुर)

9 जुलाई (मंगलवार) द्रुक्पा त्शे-ज़ी (सिक्किम)

13 जुलाई (शनिवार) वीकेंड (पूरे भारत में)

14 जुलाई (रविवार) वीकेंड (पूरे भारत में)

16 जुलाई (मंगलवार) हरेला (उत्तराखंड)

17 जुलाई (बुधवार) मुहर्रम/आशूरा/यू तिरोट सिंग दिवस (पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा) में बैंक बंद रहेंगे।

21 जुलाई (रविवार) वीकेंड (पूरे भारत में)

27 जुलाई (शनिवार) वीकेंड (पूरे भारत में)

28 जुलाई (रविवार) वीकेंड (पूरे भारत में)

Bank Holiday RBI List

जुलाई 2024 3 5 6 8 9 16 17
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
रांची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद - आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद - तेलंगाना

अवकाश का विवरण दिन
बेह दिएङ्ख्लम 3
गुरु हरगोविंद जी जयंती 5
एमएचआईपी दिवस 6
कांग (रथयात्रा) 8
द्रुक्पा त्शे-ज़ी 9
हरेला 16
मुहर्रम/अशूरा/यू तिरोत सिंग डे 17

ITR Filing: क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हैं अपने इनकम टैक्स का पेमेंट, जानिए क्या है प्रोसेस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।