Bank Holiday 1 April 2025: कल 1 अप्रैल को करोडों बैंक जाकर अपना काम नहीं निपटा सकेंगे। 1 अप्रैल मंगलवार को देश के सभी राज्यों मे बैंक खुले रहेंगे लेकिन आम ग्राहक बैंक का कोई भी काम नहीं कर पाएंगे। कल देश की सभी बैंक ब्रांच खुली रहेंगी। ये ब्रांच कोई भी पब्लिक डीलिंग नहीं करेगी। यानी, ग्राहक बैंक जाकर निपटाने वाला कोई काम नहीं कर सकते क्योंकि उनके लिए कल बैंक बंद है। 1 अप्रैल को बैंक फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग के काम निपटाएंगे। RBI ने आम लोगों के लिए बैंक की छुट्टी डिक्लेयर कर रखी है।
1 अप्रैल को क्यों बंद रहेंगे बैंक?
मंगलवार 1 अप्रैल को फाइनेंशियल ईयर खत्म होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इस दिन बैंकों में अकाउंट क्लोजिंग का काम होगा, इसलिए ग्राहकों को किसी भी तरह की बैंकिंग सर्विस नहीं मिलेगी। RBI के कैलेंडर में इसे पब्लिक हॉलिडे के तौर पर शामिल किया है।
अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले से निपटा लें जरूरी काम
अप्रैल 2025 में बैंकों की 15 दिन छुट्टी रहेगी, जिसमें पब्लिक हॉलिडे, दूसरा और चौथा शनिवार, और रविवार शामिल हैं। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो पहले से ही प्लान बना लें, ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो।
डिजिटल बैंकिंग चालू रहेगी
बैंक ब्रांच बंद रहने के बावजूद नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम सर्विस जारी रहेंगी। ग्राहक ऑनलाइन पैसे भेजने, बिल भरने और दूसरे डिजिटल बैंकिंग काम कर सकते हैं।
अप्रैल 2025 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट
1 अप्रैल – वार्षिक खाता समापन / सरहुल
5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम जयंती
14 अप्रैल – डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती / विशु / बिजू त्योहार / महा विशुवा संक्रांति / तमिल नव वर्ष / बिहू / चेइराओबा
15 अप्रैल – बंगाली नव वर्ष / हिमाचल दिवस / बिहू
RBI का छुट्टियों का कैलेंडर