Credit Cards

FASTag एनुअल टोल पास...दो महीने में 25 लाख से अधिक यूजर्स, 5.67 करोड़ से ज्यादा लेनदेन

Fastag Annual Pass 2025: फास्टैग एनुअल पास ने दो महीनों में 25 लाख उपयोगकर्ताओं को पार किया, राष्ट्रीय राजमार्गों पर 5.67 करोड़ से अधिक लेनदेन दर्ज हुए। ₹3,000 की एकबारगी फीस पर यह पास पूरे वर्ष या 200 टोल पारियों के लिए वैध है, जो गैर-वाणिज्यिक वाहनों के लिए उपलब्ध है।

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 10:36 PM
Story continues below Advertisement

देश में FASTag एनुअल टोल पास को जबरदस्त लोकप्रियता मिल रही है। 15 अगस्त, 2025 को लॉन्च हुए इस पास को सिर्फ दो महीने में 25 लाख से अधिक लोगों ने खरीदा है। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे पर लगे 1,150 से ज्यादा टोल प्लाजा पर करीब 5.67 करोड़ लेनदेन भी दर्ज किए गए। यह पास नॉन-कमर्शियल वाहनों के लिए है, जिसमें एक बार ₹3,000 का भुगतान करने पर पूरे साल या 200 टोल पार करने तक की सुविधा मिलती है।

एनुअल पास का मतलब है कि यात्रियों को बार-बार टोल की राशि भरने की जरूरत नहीं पड़ती। यह पास खरीदते ही दो घंटे के अंदर आपके मौजूदा फास्टैग से जुड़ जाता है और तुरंत सक्रिय हो जाता है। इसके बाद आप सहजता से टोल प्लाजा से गुजर सकते हैं। केंद्र सरकार ने 15 नवंबर से फास्टैग नियमों में बदलाव भी किया है। इसके तहत बिना वैध फास्टैग के टोल पार करने वाले वाहन अब दोगुना टोल भरेंगे, लेकिन यूपीआई से भुगतान करने वाले वाहन मालिकों को टोल का सिर्फ 1.25 गुना शुल्क देना होगा।

फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक पर आधारित है, जो टोल प्लाजा पर वाहन की विंडशील्ड पर लगे टैग को पढ़कर टोल काटता है। इससे टोल पर वाहन रुकने की जरूरत नहीं होती और यात्री परेशान नहीं होते। एनुअल पास के आने से हाईवे यात्राओं में समय की बचत हुई है और टोल प्लाजा पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम हुई है।


राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस पास की भारी मांग को सरकार की सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा प्रदान करने की प्रतिबद्धता का परिचायक बताया है। बार-बार टोल भुगतान से मुक्ति, कम परेशानी और आर्थिक बचत के कारण यह पास हाईवे उपयोगकर्ताओं में काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक मिली सफलता के बाद आने वाले समय में फास्टैग एनुअल पास और अधिक वाहनों तक पहुंचने की उम्मीद है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।