Bank Holiday On Monday 30 June 2025: कल सोमवार को बैंक बंद रहने वाले हैं। सोमवार 30 जून 2025 को सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, बैंक देश के बस एक राज्य में बैंक बंद रहने वाले हैं। बाकि, सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। अगर आप सोमवार को बैंक जाकर अपना कोई काम निपटाना चाहेंगे, तो वह नहीं कर पाएंगे। यहां जानें RBI ने शनिवार 30 जून को छुट्टी क्यों दी है।
सोमवार 30 जून 2025 को क्यों बंद रहेंगे बैंक?
30 जून को रेमना नी के मौके पर मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे। रेमना नी का मतलब मिजो भाषा में शांति का दिन होता है। यह हर साल 30 जून को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन 1986 में मिजोरम शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। यह समझौता मिजोरम में करीब 20 साल तक चली उग्रवाद की समस्या को खत्म करने का बड़ा कदम था। इस दिन को मिजोरम के लोग शांति और एकता के प्रतीक के रूप में याद करते हैं और पूरे राज्य में खास कार्यक्रमों के साथ मनाते हैं।इस दिन सरकारी छुट्टी के कारण सभी पब्लिक और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे।
जून 2025 में बैंक कब-कब रहेंगे बंद?
30 जून (सोमवार): रेमना नी – मिजोरम में बैंक बंद।
वीकेंड की छुट्टियां (पूरे देश में लागू)
28 जून (शनिवार – चौथा शनिवार)
डिजिटल बैंकिंग सर्विस रहेंगी चालू
छुट्टियों के दौरान आपकी नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, UPI, वॉलेट और ATM जैसी सभी डिजिटल सेवाएं पहले की तरह चलती रहेंगी। यानी आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बिना किसी दिक्कत के कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको चेक जमा करना है, ड्राफ्ट बनवाना है, खाता खोलना है या किसी भी तरह का काम बैंक ब्रांच में जाकर करना है, तो बेहतर होगा कि आप छुट्टियों से पहले ही ये काम निपटा लें। साथ ही अपने इलाके की बैंक ब्रांच से एक बार छुट्टियों की सही और ताजा जानकारी जरूर ले लें, ताकि आपको किसी तरह की परेशानी न हो।
RBI ने जारी की जून 2025 की छुट्टियों की लिस्ट
क्यों बंद रहेंगे जून 2025 में बैंक