SSC GD Physical Result 2025 OUT: स्टाफ सलेक्शन कमिशन (SSC) ने जनरल ड्यूटी (जीडी) कॉन्स्टेबल के नतीजे घोषित कर दिए हैं। फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के परिणाम जारी किए गए हैं। इन चरणों की परीक्षा देने वाली उम्मीदवार अपने नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in जारी किए गए हैं। ये नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए गए हैं, जिन्हें डाउनलोड किया जा सकता है।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पीईट/पीएसटी 2025 परीक्षा के इस चरण में कुल 1,26,736 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं। चयनित उम्मीदवार अब अगले राउंड के लिए तैयारी करेंगे, जिसमें डिटेल्ड मेडिकल एक्जामिनेशन (डीएमसई) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) शामिल है। एसएससी जीडी परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) और असम राइफल्स जैसे विभिन्न केंद्रीय सरकारी बलों में कांस्टेबल पदों के लिए एसएससी द्वारा आयोजित एक भर्ती परीक्षा है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 का लक्ष्य 53,690 रिक्तियों को भरना है, जिनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 48,320 और महिला उम्मीदवारों के लिए 5,370 पद शामिल हैं। कई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और संगठनों में भर्ती के लिए पीईटी और पीएसटी आयोजित की गई थी। इनमें शामिल हैं :