Sarkari Naukri 2025: दिल्ली में सरकारी टीचर बनने का सुनहरा मौका! 5,346 पदों के लिए आवेदन शुरू, सैलरी और लास्ट डेट समेत जानें सबकुछ

DSSSB Delhi Teacher Recruitment 2025: दिल्ली में सरकारी टीचर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया dsssbonline.nic.in पर शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार 7 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 7 के तहत 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 10:58 PM
Story continues below Advertisement
Sarkari Naukri 2025: चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी

DSSSB Delhi Teacher Recruitment 2025: दिल्ली में सरकारी टीचर के 5,000 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न विषयों में 5,346 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर, 2025 है।

चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 7 के तहत 44,900 रुपये से लेकर करीब 1,42,400 रुपये हर महीने सैलरी मिलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास जिस सब्जेक्ट में वे अप्लाई कर रहे हैं, उसमें न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। चयन होने के बाद उन्हें उस सब्जेक्ट का दो साल तक अध्ययन करना होगा।

हायर पदों के लिए आवेदन करने वालों के पास किसी भी NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर डिग्री/चार वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम/B.EI.ED/B.Sc.B.Ed/B.A.B.Ed की डिग्री होनी आवश्यक है। साथ ही सीबीएसई द्वारा आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) पास होना जरूरी है।


उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है। DSSSB TGT ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर है। चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा और उसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा।

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न विषयों में टीजीटी के खाली पदों को भरना है। उम्मीदवार DSSSB TGT Vacancy 2025 के बारे में नोटिफिकेश में पूरी जानकारी dsssbonline.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। DSSSB ने 3 अक्टूबर को दिल्ली टीजीटी टीचर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी।

ऐसे करें अप्लाई

- इन पदों पर अप्लाई के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं।

- अब "New Registration" लिंक पर क्लिक करें। फिर एक मान्य ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें।

- इसके बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करें।

- आवश्यक दस्तावेज निर्धारित फॉर्मेट और आकार में अपलोड करें।

- आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, UPI, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन करें।

- सभी डिटेल्स की समीक्षा करें और Submit पर क्लिक करें।

- भविष्य की जरूरतों के लिए इसकी एक कॉपी डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट भी निकाल लें।

ये भी पढ़ें- RBI Grade 'B' Phase 1 Admit Card: जारी हुए एडमिट कार्ड, 18 और 19 को होगी परीक्षा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।