Silver Price Today: आज बुधवार 15 अक्टूबर को चेन्नई में चांदी का भाव 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गया। यहां एक ही दिन में चांदी का भाव 10,000 रुपये के स्तर को पार कर गया है। वहीं, दिल्ली में चांदी का रेट 1,90,000 रुपये पर कारोबार रहा है। दिवाली और धनतेरस के कारण डिमांड बढ़ने और इंटरनेशनल कारणों से चांदी के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। यहां जानिये देश के बड़े शहरों में चांदी का भाव क्या रहा।
लगातार क्यों महंगी हो रही है चांदी?
इन दिनों चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं क्योंकि दुनिया भर में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है। खासकर इलेक्ट्रॉनिक सामान और सोलर पैनल बनाने में चांदी का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के दाम ऊंचे जा रहे हैं, जिसका असर भारत में भी दिख रहा है। अब देश में चांदी का भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। कुल मांग में से करीब 60 से 70 प्रतिशत मांग इंडस्ट्री से ही आती है।
आज 15 अक्टूबर को दिल्ली में चांदी का रेट 1,90,000 रुपये प्रति किलो में है। वहीं, चेन्नई में एक किलोग्राम चांदी का रेट 2,07,000 रुपये के ऊपर पहुंच चुका है। अगर चेन्नई में कल के भाव से तुलना करें और चांदी के दाम में 10,000 रुपये की तेजी नजर आ रही है। दिल्ली और चेन्नई दोनों राज्यों में चांदी के भाव में करीब 17,000 रुपये का अंतर है। चेन्नई में चांदी का रेट 2 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया है।
1 किलोग्राम चांदी का रेट - 15 अक्टूबर 2015
कल 14 अक्टूबर को ये रहा चांदी का भाव
धनतेरस और दिवाली से पहले कल शाम अक्टूबर को सर्राफा बाजारों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। त्योहारी और शादी-ब्याह के सीजन की जोरदार मांग के बीच कल मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें पहली बार 1.3 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चली गईं। वहीं चांदी 1.85 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। चांदी ने भी जोरदार छलांग लगाई। कल लगातार पांचवें दिन की तेजी में चांदी 6,000 रुपये उछलकर 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम था।
बाजार जानकारों का कहना है कि धनतेरस और विवाह सीजन की भारी खरीदारी, गहने बेचने वाले रिटेल ज्वैलर्स की डिमांड और रुपये की कमजोरी ने सोने-चांदी की कीमतों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। कल स्पॉट सिल्वर 53.54 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर से फिसलकर 51.36 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में भी अगर डॉलर कमजोर रहता है और त्योहारी खरीदारी जारी रही, तो सोने-चांदी की कीमतें और बढ़ सकती हैं।