Credit Cards

Digital Life Certificate: डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जरूरी...नहीं जमा किया तो रुक सकती है पेंशन, जानिए पूरी प्रक्रिया

Central Government Pension News: डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) का चौथा राष्ट्रव्यापी अभियान 1 से 30 नवंबर 2025 तक देश के 2,000 जिलों और उप-मंडल मुख्यालयों में चलेगा, जिससे पेंशनभोगी बिना किसी रुकावट के अपनी पेंशन प्राप्त कर सकेंगे। वृद्ध, बीमार और विकलांग पेंशनभोगियों के लिए घर पर जाकर भी यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि सभी पेंशनर्स आसानी से अपना प्रमाण पत्र जमा कर सकें।​

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 6:02 PM
Story continues below Advertisement

पेंशन पाने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अहम सूचना आई है। भारत सरकार के पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग (DoPPW) ने वर्ष 2025 के लिए चौथा राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलाने की घोषणा की है। इस दौरान सभी पेंशनभोगी अपनी पेंशन में किसी भी रुकावट से बचने के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र समय पर जमा करवा लें।

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र एक बायोमेट्रिक आधारित आधार-आधारित ऑनलाइन प्रमाण पत्र होता है, जिसकी मदद से यह साबित किया जाता है कि पेंशनभोगी जीवित हैं और पेंशन नियमित रूप से जारी रहनी चाहिए। इसे जमा करने के लिए पेंशन भोगी को आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर, और बैंक अकाउंट विवरण जैसी जानकारियां देनी होती हैं।

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा न करने पर पेंशन में बाधा आ सकती है, इसलिए इसे समय से पूरा करना बेहद आवश्यक है। खासतौर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग पेंशनर्स 1 अक्टूबर से ही अपना प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।


सरकार ने इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए देशभर में 2000 जिलों और उप-मंडल मुख्यालयों में विशेष शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है। इसके अलावा, बुजुर्ग, बीमार और विकलांग पेंशनर्स के लिए घर या अस्पताल जाकर भी यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो।

पेंशनर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कई तरीकों से जमा कर सकते हैं। वे लाइफ सर्टिफिकेट पोर्टल से ऑनलाइन आधार प्रमाणीकरण के जरिए, Jeevan Pramaan App का उपयोग करके, डाकिया की मदद से, डोरस्टेप बैंकिंग सेवा या नामित अधिकारियों से हस्ताक्षर करा कर इसे सबमिट कर सकते हैं।

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए आधार नंबर या वर्चुअल आईडी (VID) अनिवार्य है, और इसके बिना DLC बनाना संभव नहीं है। इसलिए जिन पेंशनर्स का आधार अभी तक लिंक नहीं हुआ है, वे इसे जल्द से जल्द लॉग इन कर अपडेट कर लें।

यह शुरूआत पारंपरिक जीवन प्रमाण पत्र की जगह डिजिटल प्रणाली की ओर एक बड़ा कदम है, जिससे पेंशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी और पेंशनर्स को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे धोखाधड़ी और गलत पेंशन वितरण की घटनाओं में भी कमी आएगी।

इसलिए पेंशन लेने वाले सभी लोग 1 से 30 नवंबर तक अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सुनिश्चित समय से जमा करें, ताकि पेंशन में कोई बाधा न आए और वे नियमित रूप से अपनी वित्तीय सहायता प्राप्त करते रहें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।