Bank Holiday 12 July 2025: कल पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं। महीने के दूसरे शनिवार को देश के सभी राज्यों में सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहते हैं। कल शनिवार 12 जुलाई 2025 को महीने का दूसरा शनिवार है। अगर आप भी बैंक जाकर काम निपटाने का प्लान कर रहे थे, तो जान लें बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट।
कल शनिवार 12 जुलाई को बंद रहेंगे बैंक
12 जुलाई 2025 को बैंक दूसरा शनिवार होने की वजह से बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में पब्लिक हॉलिडे होता है। इस दिन ग्राहक बैंक ब्रांच में जाकर कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते क्योंकि बैंक बंद होते हैं। लेकिन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम और UPI जैसी डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है, तो उसे पहले ही पूरा कर लें।
वीकेंड की छुट्टियों की पूरी लिस्ट – ये छुट्टियों सभी बैंकों में पूरे देश में लागू होती हैं।
26 जुलाई - शनिवार – चौथा शनिवार
जुलाई 2025 में बैंक कब-कब रहेंगे बंद?
जुलाई 2025 में बैंक कब-कहां बंद रहेंगे
14 जुलाई (सोमवार) – मेघालय: बेह देन्खलाम त्योहार पर बैंक बंद रहेंगे।
16 जुलाई (बुधवार) – उत्तराखंड: हरेला पर्व के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई (गुरुवार) – मेघालय: यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे।
19 जुलाई (शनिवार) – त्रिपुरा: केर पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
28 जुलाई (सोमवार) – सिक्किम: द्रुक्पा छे-जी त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।