Bank Holiday Saturday 28 June 2025: अगर आप शनिवार 28 जून 2025 को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं? तो ये जान लीजिए कि कल बैंक बंद होंगे या सभी ब्रांच खुली रहेगी। आज देशभर में बैंक महीने के चौथे शनिवार के कारण बंद रहेंगे। बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे छुट्टी से पहले ही पूरा कर लें, ताकि आखिरी समय में किसी तरह की दिक्कत न हो।
ब्रांच में नहीं मिलेंगी ये सर्विस
बैंक बंद होने पर आप ब्रांच में जाकर कैश जमा या निकालने, चेक क्लियरिंग, पासबुक अपडेट जैसे काम नहीं कर पाएंगे। हालांकि, ATM, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI जैसी डिजिटल सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी। इनका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, बिल पेमेंट और बैलेंस चेक जैसे जरूरी काम कर सकते हैं।
30 जून को मिजोरम में बैंक बंद
इसके अलावा, 30 जून 2025 को मिजोरम में 'रेमना नी' (शांति दिवस) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
जून 2025 में बैंक कब-कब रहेंगे बंद?
30 जून (सोमवार): रेमना नी – मिजोरम में बैंक बंद।
वीकेंड की छुट्टियां (पूरे देश में लागू)
28 जून (शनिवार – चौथा शनिवार)
RBI ने जारी की जून 2025 की छुट्टियों की लिस्ट
क्यों बंद रहेंगे जून 2025 में बैंक