Bank Holiday Wednesday 30 April 2025: कल बुधवार को बैंक बंद रहने वाले हैं। 30 अप्रैल देश के कुछ राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। यानी ग्राहक बुधवार को बैंक जाकर अपना काम नहीं निपटा सकते। यहां जानें RBI ने कल बुधवार 30 अप्रैल की छुट्टी क्यों दी है और किन राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं।
30 अप्रैल को क्यों बंद रहेंगे बैंक?
बुधवार 30 अप्रैल को बैंक कर्नाटक में बंद रहने वाले हैं। कर्नाटक में बसवा जयंती और अक्षय तृतीया के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं।
बसवा जयंती कर्नाटक के महान समाज सुधारक और संत बसवेश्वर की जयंती के रूप में मनाई जाती है। वे 12वीं सदी में हुए एक ऐसे संत थे जिन्होंने भेदभाव रहित समाज और समानता की बात की। उन्होंने लिंगायत धर्म की नींव रखी और कर्म, भक्ति व सच्चे जीवन मूल्यों को महत्व दिया। बसवेश्वर ने जातिवाद, पाखंड और अंधविश्वास के खिलाफ आवाज़ उठाई और अपने वचनों के ज़रिए लोगों को सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
अक्षय तृतीया हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है, जिसे अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है। इस दिन जो भी काम, दान या निवेश किया जाता है, वह ‘अक्षय’ यानी कभी नष्ट न होने वाला फल देता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था और त्रेतायुग की शुरुआत भी इसी दिन हुई थी। लोग इस दिन सोना, चांदी और संपत्ति खरीदते हैं, पूजा-पाठ करते हैं और गरीबों को दान देते हैं।
डिजिटल बैंकिंग सर्विस चालू रहेगी
बैंक ब्रांच बंद रहने के बावजूद नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम सर्विस जारी रहेंगी। ग्राहक ऑनलाइन पैसे भेजने, बिल भरने और दूसरे डिजिटल बैंकिंग काम कर सकते हैं।
अप्रैल 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
29 अप्रैल (मंगलवार) – हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी।
30 अप्रैल (बुधवार) – कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन बसवा जयंती और अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा।