Bank Holiday: सावन का पहला सोमवार यानी 14 जुलाई 2025 को लेकर लोगों के मन में सवाल है कि क्या इस दिन बैंक बंद रहेंगे? चूंकि सावन में सोमवार का खास महत्व होता है और कई लोग इस दिन व्रत रखते हैं, इसलिए भ्रम है कि शायद बैंकों की छुट्टी भी हो। लेकिन असलियत ये है कि 14 जुलाई को देशभर में नहीं, बल्कि सिर्फ मेघालय राज्य में ही बैंक बंद रहेंगे। इसका कारण सावन नहीं, बल्कि एक लोकल त्योहार है।
क्यों बंद रहेंगे बैंक 14 जुलाई को?
14 जुलाई को मेघालय में बेह देन्खलाम नामक पारंपरिक त्योहार मनाया जाएगा। यह जयंतिया समुदाय का प्रमुख पर्व है, जिसका अर्थ होता है — रोगों और बुराइयों से मुक्ति का दिन। इस मौके पर मेघालय में बैंकिंग सर्विस बंद रहेंगी, जबकि देश के अन्य हिस्सों में सभी बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
जुलाई 2025 में किन तारीखों को है बैंक हॉलिडे?
जुलाई महीने में अलग-अलग राज्यों में कुछ क्षेत्रीय त्योहारों की वजह से छुट्टियां रहेंगी।
14 जुलाई (सोमवार): मेघालय में बेह देन्खलाम पर्व के चलते बैंक बंद
16 जुलाई (बुधवार): उत्तराखंड में हरेला पर्व पर छुट्टी
17 जुलाई (गुरुवार): मेघालय में यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद
19 जुलाई (शनिवार): त्रिपुरा में केर पूजा के कारण बैंक बंद
28 जुलाई (सोमवार): सिक्किम में द्रुक्पा छे-जी त्योहार की छुट्टी
13, 20 और 27 जुलाई (रविवार)
तो अगर आप जुलाई में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं, तो इन तारीखों को ध्यान में रखते हुए ही योजना बनाएं।