Credit Cards

Bank Holiday: सावन के पहले सोमवार को बंद रहेंगे बैंक? क्या कहती है RBI की हॉलिडे लिस्ट

अपडेटेड Jul 14, 2025 पर 7:05 AM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday: सावन का पहला सोमवार यानी 14 जुलाई 2025 को लेकर लोगों के मन में सवाल है कि क्या इस दिन बैंक बंद रहेंगे?

Bank Holiday: सावन का पहला सोमवार यानी 14 जुलाई 2025 को लेकर लोगों के मन में सवाल है कि क्या इस दिन बैंक बंद रहेंगे? चूंकि सावन में सोमवार का खास महत्व होता है और कई लोग इस दिन व्रत रखते हैं, इसलिए भ्रम है कि शायद बैंकों की छुट्टी भी हो। लेकिन असलियत ये है कि 14 जुलाई को देशभर में नहीं, बल्कि सिर्फ मेघालय राज्य में ही बैंक बंद रहेंगे। इसका कारण सावन नहीं, बल्कि एक लोकल त्योहार है।

क्यों बंद रहेंगे बैंक 14 जुलाई को?

14 जुलाई को मेघालय में बेह देन्खलाम नामक पारंपरिक त्योहार मनाया जाएगा। यह जयंतिया समुदाय का प्रमुख पर्व है, जिसका अर्थ होता है — रोगों और बुराइयों से मुक्ति का दिन। इस मौके पर मेघालय में बैंकिंग सर्विस बंद रहेंगी, जबकि देश के अन्य हिस्सों में सभी बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।


जुलाई 2025 में किन तारीखों को है बैंक हॉलिडे?

जुलाई महीने में अलग-अलग राज्यों में कुछ क्षेत्रीय त्योहारों की वजह से छुट्टियां रहेंगी।

14 जुलाई (सोमवार): मेघालय में बेह देन्खलाम पर्व के चलते बैंक बंद

16 जुलाई (बुधवार): उत्तराखंड में हरेला पर्व पर छुट्टी

17 जुलाई (गुरुवार): मेघालय में यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद

19 जुलाई (शनिवार): त्रिपुरा में केर पूजा के कारण बैंक बंद

28 जुलाई (सोमवार): सिक्किम में द्रुक्पा छे-जी त्योहार की छुट्टी

वीकेंड हॉलिडे कब हैं?

12 जुलाई (दूसरा शनिवार)

13, 20 और 27 जुलाई (रविवार)

26 जुलाई (चौथा शनिवार)

तो अगर आप जुलाई में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं, तो इन तारीखों को ध्यान में रखते हुए ही योजना बनाएं।

RBI बैंक हॉलिडे लिस्ट

जुलाई 2025 3 5 14 16 17 19 28
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
राँची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद - आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद - तेलंगाना

छुट्टी का कारण दिन
खार्ची पूजा 3
गुरु हरगोबिन्द जी का जन्मदिवस 5
बेह डेइंख्लम 14
हरेला 16
वू तिरोत सिंग की पुण्यतिथि 17
केर पूजा 19
द्रुकपा त्शे-ज़ि 28

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।