Bank Holiday: अक्टूबर महीना खत्म होने में बस 2 दिन बचे हैं। आपको बता दें कि महीने के आखिरी दिन यानी 31 अक्टूबर को बैंक बंद रहने वाले हैं। बैंक कल शुक्रवार को गुजरात में बंद रहेंगे। हालांकि, बाकी सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।
31 अक्टूबर को है सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती
हर साल 31 अक्टूबर को देश में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्हें भारत का लौह पुरुष यानी आयरन मैन कहा जाता है, क्योंकि आजादी के बाद उन्होंने देश की 562 रियासतों को जोड़कर एक भारत बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। इसी मौके पर गुजरात में इस दिन बैंक बंद रहते हैं, जबकि बाकी राज्यों में बैंक खुले रहते हैं।
अक्टूबर 2025 में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर बैंकों में छुट्टी होगी।
RBI की तरफ से अक्टूबर महीने की छुट्टी