PNB का फेस्टिव ऑफर: गोल्ड लोन पर ब्याज दरें 1.45% घटाई, होम लोन और कार लोन पर भी दी छूट

PNB ने सर्विस चॉर्ज और प्रोसेसिंग फीस भी माफ करने का ऐलान किया है

अपडेटेड Oct 14, 2021 पर 7:58 AM
Story continues below Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बुधवार को फेस्टिव ऑफर के तहत गोल्ड लोन पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया। बैंक ने बताया कि उसने सोने के आभूषण और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के बदले में दिए जाने वाले लोन पर ब्याज दर1.45 प्रतिशत तक घटा दिया है।

सरकारी क्षेत्र के इस बैंक ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि  सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) पर अब 7.20 प्रतिशत और सोने के आभूषणों के बदले 7.30 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा।

डिश टीवी ने YES बैंक की मांग पर EGM बुलाने से किया इनकार

इसके अलावा, पीएनबी ने होम लोन की ब्याज दरों में भी कटौती की है। पीएनबी के होम लोन की दरें अब 6.60 प्रतिशत से शुरू होती है। वहीं पीएनबी के कार लोन की दरें 7.15 प्रतिशत से शुरू होती है। जबकि पर्सनल लोन को पीएनबी के ग्राहक 8.95 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर लाभा उठा सकते हैं।

पीएनबी ने फेस्टिव सीजन पर दिए जाने वाले विशेष ऑफर के तहत इन लोन पर अपनी ब्याज दरों में कटौती का एलान किया है। इसके अलावा बैंक ने  सोने के आभूषण और एसजीबी लोन पर सर्विस चॉर्ज और प्रोसेसिंग फीस में भी पूरी तरह छूट देने का ऐलान किया है।

ZEE को दिया था उचित ऑफर, जबरन अधिग्रहण में कभी नहीं रहा हमारा विश्वास: रिलायंस इंडस्ट्रीज


बता दें कि पीएनबी  ने होम लोन और व्हीकल लोन पर भी सर्विस चॉर्ज और प्रोसेसिंग फीस माफ करने का ऐलान किया है। हालांकि बैंक ने होम लोन पर मार्जिन घटा दिया है। ग्राहक अब संपत्ति मूल्य के 80 प्रतिशत तक होम लोन ले सकेंगे।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 13, 2021 8:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।