Credit Cards

SBI ने MCLR रेट 0.10 पर्सेंट बढ़ाया, बैंक के ग्राहकों पर बढ़ेगा EMI का बोझ

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का लोन महंगा हो सकता है। बैंक ने MCLR रेट में 0.1 पर्सेंट की बढ़ोतरी की है, जिससे लोन लेने वाले उपभोक्ताओं पर EMI का बोझ बढ़ सकता है। इस बढ़ोतरी के बाद स्टेट बैंक से लोन लेने वाले उन उपभोक्ताओं के लिए EMI का बोझ बढ़ जाएगा, जिन्होंने MCLR रेट पर लोन लिया है

अपडेटेड Jun 14, 2024 पर 10:33 PM
Story continues below Advertisement
स्टेट बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, MCLR की नई दर 15 जून से लागू होगी।

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का लोन महंगा हो सकता है। बैंक ने MCLR रेट में 0.1 पर्सेंट की बढ़ोतरी की है, जिससे लोन लेने वाले उपभोक्ताओं पर EMI का बोझ बढ़ सकता है। इस बढ़ोतरी के बाद स्टेट बैंक से लोन लेने वाले उन उपभोक्ताओं के लिए EMI का बोझ बढ़ जाएगा, जिन्होंने MCLR रेट पर लोन लिया है। हालांकि, उन उपभोक्ताओं पर इसका असर नहीं होगा, जिनके लोन अन्यं बेंचमार्क से लिंक्ड हैं।

स्टेट बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, MCLR की नई दर 15 जून से लागू होगी। इस बदलाव के साथ ही एक साल का MCLR रेट बढ़कर 8.75 पर्सेंट हो गया है, जो पहले 8.65 पर्सेंट था। दर में बदलाव के बाद ओवरनाइट MCLR अब 8.00% से बढ़कर 8.10% हो गया है, जबकि एक महीने और तीन महीने का MCLR 8.20 पर्सेंट से बढ़कर 8.30 पर्सेंट हो गया है।

इसके अलावा, 6 महीने का MCLR 8.55% से बढ़कर 8.65% हो गया है। ज्यादातर लोन एक साल के MCLR रेट से लिंक्ड हैं। इसी तरह, दो साल का MCLR 8.75% से बढ़कर 8.85% हो गया है और तीन साल का MCLR 8.85% से बढ़कर 8.95% हो गया है।


हाउसिंग और ऑटो समेत किसी भी तरह का लोन देते वक्त बैंक EBLR और RLLR क्रेडिट रिस्क प्रीमियम ऐड करते हैं। 1 अक्टूबर 2019 से SBI समेत सभी बैंकों को RBI के रेपो रेट या ट्रेजरी बिल यील्ड जैसे एक्सर्टनल बेंचमार्क से लिंक्ड ब्याज दर पर ही लोन देना होगा।

इस बीच, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 14 जून को बताया कि बैंक ने बिजनेस ग्रोथ की फंडिंग के लिए 10 करोड़ डॉलर (तकरीबन 830 करोड़ रुपये) के बॉन्ड जारी करने का फैसला किया है। बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि ये बॉन्ड 20 जून 2024 को हमारे लंदन ब्रांच के जरिये जारी किए जाएगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।