Credit Cards

Railway Ticket Booking: दिवाली-छठ के लिए पोस्ट ऑफिस से भी बुक कर सकते हैं रेलवे टिकट, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

Railway Ticket Booking: अब रेलवे स्टेशन या IRCTC ऐप के बिना भी ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट ने देशभर के 333 पोस्ट ऑफिसों में रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है। यहां जानिए पोस्ट ऑफिस से टिकट बुकिंग का पूरा तरीका।

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से ही ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं।

Railway Ticket Booking: भारत डाक (इंडिया पोस्ट) देशभर में कई तरह की सेवाएं देता है। इसमें चिट्ठी-पत्र और पार्सल भेजने के साथ-साथ बैंकिंग, छोटी बचत योजनाएं और बीमा (पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस) जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।

डाक विभाग की छोटी बचत योजनाएं सरकार चलाती है और देश के लाखों लोग इनमें निवेश करते हैं। इनका मकसद लोगों में बचत की आदत बढ़ाना और वित्तीय समावेशन यानी हर व्यक्ति तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना है। अब सरकार पोस्ट ऑफिस के जरिए ट्रेन टिकटों की बुकिंग भी कर रही है।

पोस्ट ऑफिस से ट्रेन टिकट बुकिंग


पोस्ट ऑफिस अब रेलवे टिकट की सुविधा भी दे रहा है। यानी अब आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से ही ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। देशभर के चुनिंदा पोस्ट ऑफिसों में सभी क्लास (जैसे स्लीपर, एसी, जनरल) के रेलवे टिकट उपलब्ध हैं।

इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 'रेलवे मंत्रालय (MOR) के सहयोग से सभी श्रेणियों के रेलवे रिजर्वेशन टिकट चुनिंदा पोस्ट ऑफिसों में बेचे जा रहे हैं ताकि लोगों को उनके नजदीकी स्थानों पर यह सुविधा मिल सके।'

यह सेवा उन इलाकों में दी जा रही है जहां रेलवे स्टेशन या काउंटर नहीं हैं। फिलहाल यह सुविधा देशभर के 333 पोस्ट ऑफिसों में उपलब्ध है, खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में।

Indian Railways: कब और कैसे कैंसिल कर सकते हैं ट्रेन टिकट, कितना लगेगा चार्ज; जानिए पूरी डिटेल

पोस्ट ऑफिस से रेलवे टिकट कैसे बुक करें?

रेलवे टिकट सिर्फ उन्हीं पोस्ट ऑफिसों से बुक किए जा सकते हैं, जहां पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) टर्मिनल लगे हैं। टिकट बुक करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने इलाके में वह पोस्ट ऑफिस ढूंढें, जहां PRS काउंटर है।
  • ये आम तौर पर उन जगहों पर होते हैं जहां रेलवे स्टेशन या टिकट काउंटर नहीं है।
  • वहां जाकर अपनी रेल यात्रा की पूरी डिटेल दें।
  • जैसे कि कहां से कहां तक जाना है, यात्रा की तारीख, ट्रेन का नाम या नंबर और टिकट की क्लास।
  • इसके बाद फॉर्म भरकर पेमेंट करें। टिकट आपके लिए वहीं बुक कर दिया जाएगा।

रेलवे का नया नियम

1 अक्टूबर से रेलवे ने एक नया नियम लागू किया है। अब IRCTC की वेबसाइट (irctc.co.in) या ऐप पर जब सामान्य आरक्षण की बुकिंग विंडो खुलती है, तो पहले 15 मिनट तक सिर्फ आधार से सत्यापित (Aadhaar-authenticated) यूजर ही टिकट बुक कर पाएंगे। अधिकृत रेलवे एजेंटों के लिए पहले की तरह 10 मिनट की पाबंदी बनी रहेगी। यानी वे टिकट खुलने के पहले 10 मिनट तक बुकिंग नहीं कर पाएंगे।

अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो आप विंडो खुलने के शुरुआती 15 मिनट में टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। रेलवे का कहना है कि यह कदम टिकट रिजर्वेशन सिस्टम के दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाया गया है। सामान्य आरक्षण विंडो ट्रेन के प्रस्थान की तारीख से 60 दिन पहले खुलती है।

यह भी पढ़ें : Indian Railways: कब और कैसे कैंसिल कर सकते हैं ट्रेन टिकट, कितना लगेगा चार्ज; जानिए पूरी डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।