Indian Railways: त्योहारों के मौसम में ट्रेन टिकट की बुकिंग तेजी से बढ़ने वाली है। कई यात्री दिवाली और छठ जैसे खास मौकों पर घर जाने के लिए काफी समय पहले IRCTC ऐप या पोर्टल से टिकट बुक कर लेते हैं। लेकिन कई बार इमरजेंसी के चलते आखिरी मौके पर टिकट कैंसिल करना पड़ जाता है। जैसे कि छुट्टी न मिलना, यात्रा का दिन बदल जाना, टिकट का वेटिंग में रह जाना या ट्रेन का या रद्द हो जाना।
ऐसे में जरूरी है कि हर यात्री को टिकट कैंसिल करने और रिफंड से जुड़े नियमों की जानकारी हो। आइए जानते हैं कि टिकट कैंसिल करने के क्या नियम हैं और आपको कितना रिफंड मिलेगा।
टिकट कैंसिल करने के नियम क्या हैं?
IRCTC ऐप या पोर्टल से बुक किए गए टिकट ऑनलाइन रद्द किए जा सकते हैं। इसके बाद रिफंड आपको रेलवे के तय नियमों के हिसाब से मिलेगा।
वेटिंग टिकट कैंसिल करने के नियम
अगर वेटिंग टिकट ऑनलाइन रद्द किया जाता है, तो रेलवे प्रति यात्री 20 रुपये + जीएसटी काटकर आपको रिफंड देगा। लेकिन, शर्त यह है कि टिकट ट्रेन के प्रस्थान से 4 घंटे पहले तक रद्द किया गया हो। अगर पहले चार्ट बनने के बाद भी टिकट वेटिंग में है, तो यात्री को इसे रद्द करने की जरूरत नहीं है। यह अपने आप कैंसिल हो जाएगा और पूरा रिफंड बिना कटौती के खाते में वापस आ जाएगा।
पार्शियल कन्फर्म टिकट रद्द करने के नियम
अगर किसी पार्टी ई-टिकट या फैमिली ई-टिकट पर कुछ यात्रियों का टिकट कन्फर्म है और बाकी का वेटिंग में है, तो नियम अलग हैं। इस स्थिति में ट्रेन के छूटने से 4 घंटे पहले तक टिकट रद्द करने या टीडीआर दाखिल करने पर कन्फर्म यात्रियों को भी पूरे किराए का रिफंड मिलेगा, लेकिन प्रति यात्री 20 रुपये + जीएसटी कटेगा।
अगर टिकट पहले चार्ट बनने के बाद और ट्रेन के छूटने से 30 मिनट पहले तक रद्द किया जाता है, तो कन्फर्म यात्रियों को बिना किसी कटौती के पूरा रिफंड मिलेगा। ध्यान रखने वाली यह है कि अब पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के छूटने से 8 घंटे पहले तैयार होता है।
ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट होने पर नियम
अगर ट्रेन अपने तय समय से 3 घंटे से ज्यादा लेट है और यात्री यात्रा नहीं करता, तो पूरी तरह या आंशिक रूप से कन्फर्म टिकट वाले सभी यात्रियों को बिना किसी शुल्क के पूरा किराया वापस कर दिया जाएगा।
टिकट कैंसिल करने का प्रोसेस क्या है?
आप रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके भी टिकट कैंसिल कर सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 139 पर कॉल करें। यह वही नंबर होना चाहिए, जिसे आपने टिकट बुक करते समय दिया था। फिर IVR मेन्यू में 'Option 4 – Ticket Cancellation' चुनें।
इसके बाद PNR और ट्रेन की डिटेल डालें और OTP के जरिए कैंसलेशन की बात कन्फर्म करें। कैंसिल टिकट का रिफंड पाने के लिए आपको संबंधित रेलवे काउंटर पर जाना होगा।