FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट पर कम होते ब्याज से परेशान लोगों के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक खुशखबरी लेकर आया है। बैंक ने अपनी एफडी ब्याज दरें बढ़ाते हुए 5 साल के पीरियड पर 8% सालाना रिटर्न देना शुरू कर दिया है। यह दर अभी मार्केट में मिलने वाले सबसे ज्यादा रिटर्न में से एक है। बैंक की नई ब्याज दरें 3 दिसंबर 2025 से लागू हो गई हैं।
5 साल की एफडी पर मिलेगा पूरा 8% ब्याज
बैंक ने बताया कि 5 साल वाले फिक्स्ड डिपॉज़िट पर रेग्युलर ग्राहक और सीनियर सिटीज़न दोनों को ही 8% ब्याज मिलेगा। छोटी पीरियड वाली एफडी पर ब्याज कम है, लेकिन लंबे पीरियड में बैंक का यह ऑफर काफी आकर्षक माना जा रहा है। इसके अलावा 1 साल वाली एफडी पर बैंक 7.25% ब्याज दे रहा है।
हर पीरियड पर कितनी ब्याज दर?
छोटी टेन्योर वाली एफडी पर 4% से 6.75% तक ब्याज मिलेगा।
3 से 5 साल के बीच - 6.75%
सबसे ज्यादा ब्याज 5 साल वाली एफडी में ही है, जहां ब्याज दर 8% पर तय की गई है। सीनियर सिटीजन को अधिकतर स्लैब में 0.20% ज्यादा ब्याज मिलता है।
बैंक ने यह भी बताया कि उसके यहां जमा सभी एफडी, सेविंग और आरडी अकाउंट DICGC बीमा के तहत 5 लाख रुपये तक सुरक्षित रहते हैं। यानी यदि किसी कारण बैंक में समस्या आती है तो ग्राहक को उनकी जमा रकम और ब्याज मिलाकर 5 लाख रुपये तक की सुरक्षा मिलती है। यह सुविधा ग्राहकों में भरोसा बढ़ाती है।