ये बैंक FD पर दे रहा है 8% का इंटरेस्ट, जानें कहां पैसा लगाने पर मिलेगा ज्यादा फायदा

FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट पर कम होते ब्याज से परेशान लोगों के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक खुशखबरी लेकर आया है। बैंक ने अपनी एफडी ब्याज दरें बढ़ाते हुए 5 साल के पीरियड पर 8% सालाना रिटर्न देना शुरू कर दिया है

अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 7:00 AM
Story continues below Advertisement
FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट पर कम होते ब्याज से परेशान लोगों के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक खुशखबरी लेकर आया है।

FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट पर कम होते ब्याज से परेशान लोगों के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक खुशखबरी लेकर आया है। बैंक ने अपनी एफडी ब्याज दरें बढ़ाते हुए 5 साल के पीरियड पर 8% सालाना रिटर्न देना शुरू कर दिया है। यह दर अभी मार्केट में मिलने वाले सबसे ज्यादा रिटर्न में से एक है। बैंक की नई ब्याज दरें 3 दिसंबर 2025 से लागू हो गई हैं।

5 साल की एफडी पर मिलेगा पूरा 8% ब्याज

बैंक ने बताया कि 5 साल वाले फिक्स्ड डिपॉज़िट पर रेग्युलर ग्राहक और सीनियर सिटीज़न दोनों को ही 8% ब्याज मिलेगा। छोटी पीरियड वाली एफडी पर ब्याज कम है, लेकिन लंबे पीरियड में बैंक का यह ऑफर काफी आकर्षक माना जा रहा है। इसके अलावा 1 साल वाली एफडी पर बैंक 7.25% ब्याज दे रहा है।


हर पीरियड पर कितनी ब्याज दर?

छोटी टेन्योर वाली एफडी पर 4% से 6.75% तक ब्याज मिलेगा।

7–14 दिन - 4.00%

6 महीने 1 दिन - 6.75%

18 महीने पर - 7.50%

3 से 5 साल के बीच - 6.75%

सबसे ज्यादा ब्याज 5 साल वाली एफडी में ही है, जहां ब्याज दर 8% पर तय की गई है। सीनियर सिटीजन को अधिकतर स्लैब में 0.20% ज्यादा ब्याज मिलता है।

DICGC बीमा

बैंक ने यह भी बताया कि उसके यहां जमा सभी एफडी, सेविंग और आरडी अकाउंट DICGC बीमा के तहत 5 लाख रुपये तक सुरक्षित रहते हैं। यानी यदि किसी कारण बैंक में समस्या आती है तो ग्राहक को उनकी जमा रकम और ब्याज मिलाकर 5 लाख रुपये तक की सुरक्षा मिलती है। यह सुविधा ग्राहकों में भरोसा बढ़ाती है।

Demat nominee: डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ना या बदलना चाहते हैं? यहां जानिए तरीका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।