Indian Railways: भारतीय रेलवे ने त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्रियों के लिए स्पेशल राउंड ट्रिप स्कीम शुरू की है। इसका मकसद दीवाली और छठ जैसे खास त्योहारों पर टिकट बुकिंग को आसान बनानाइस योजना के तहत यात्री अब रिटर्न टिकट पर बेस किराए में 20% की छूट पा सकेंगे। इससे ट्रेनों का दोनों दिशाओं में बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा।
रेलवे की राउंड ट्रिप स्कीम क्या है?
यह स्कीम 14 अगस्त 2025 से लागू हुई है। इसे खासकर दीवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों में भीड़ कम करने के लिए शुरू किया गया है। यात्री निर्धारित तारीखों के अंदर ऑनवर्ड और रिटर्न टिकट एक साथ बुक कर सकते हैं। छूट केवल रिटर्न टिकट के बेस किराए पर मिलेगी।
इसका मतलब है कि अगर आपको परिवार के साथ त्योहार मनाने दिल्ली से लखनऊ जाना है और फिर वापस आना है, तो आपका इस स्कीम फायदा उठा सकेंगे। इसके लिए आपको दिल्ली से लखनऊ का टिकट बुक करते समय लखनऊ से वापस दिल्ली आने का टिकट भी बुक करना होगा। और छूट इसी वापसी वाले टिकट के किराये पर मिलेगी।
रेलवे की नई स्कीम का फायदा कैसे उठाएं
रेलवे की राउंड ट्रिप स्कीम का फायदा उठाने के लिए पहले ऑनवर्ड यानी जाने का टिकट बुक करना अनिवार्य है। उसके बाद ही रिटर्न टिकट कनेक्टिंग जर्नी फीचर के जरिए तय तारीखों में बुक किया जा सकेगा। इस स्कीम का लाभ कुछ खास तारीखों तक टिकट बुक करने पर ही मिलेगा।
ऑनवर्ड टिकट कैसे बुक करें?
कन्फर्मेशन पेज या Booked Ticket History में “Book Return Ticket (20% Discount)” का विकल्प दिखेगा।
रिटर्न टिकट कैसे बुक करें?
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
20% छूट सिर्फ रिटर्न टिकट के बेस किराए पर लागू होगी। मान लीजिए एक ट्रेन टिकट का कुल किराया ₹1,000 है। इसमें बेस किराया ₹700, रिजर्वेशन चार्ज ₹40, सुपरफास्ट चार्ज ₹75 और जीएसटी/अन्य टैक्स ₹185 है। तो छूट सिर्फ बेस किराए यानी ₹700 पर ही डिस्काउंट मिलेगा। बाकी ₹300 (रिजर्वेशन, सुपरफास्ट, टैक्स) आपको वैसे ही देने होंगे।
रिटर्न टिकट पर एडवांस रिजर्वेशन पीरियड लागू नहीं होगा। दोनों टिकट एक ही स्टेशन पेयरिंग से होने चाहिए। साथ ही, स्कीम केवल चुनिंदा ट्रेनों और स्पेशल ट्रेनों पर लागू है। इसलिए आपको टिकट बुक करते समय चेक कर लेना चाहिए कि इसका लाभ मिल रहा है या नहीं।