Indian Railways: खुशखबरी! दीवाली-छठ पर रेलवे की राउंड ट्रिप स्कीम; 20% सस्ता मिलेगा रिटर्न टिकट

Indian Railways: त्योहारों पर यात्रियों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने राउंड ट्रिप टिकट स्कीम शुरू की है। इस योजना में रिटर्न टिकट पर बेस किराए में 20% तक की छूट मिलेगी। जानिए इस स्कीम का फायदा उठाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।

अपडेटेड Aug 16, 2025 पर 5:57 PM
Story continues below Advertisement
रेलवे की राउंड ट्रिप स्कीम का फायदा उठाने के लिए पहले ऑनवर्ड यानी जाने का टिकट बुक करना अनिवार्य है।

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्रियों के लिए स्पेशल राउंड ट्रिप स्कीम शुरू की है। इसका मकसद दीवाली और छठ जैसे खास त्योहारों पर टिकट बुकिंग को आसान बनानाइस योजना के तहत यात्री अब रिटर्न टिकट पर बेस किराए में 20% की छूट पा सकेंगे। इससे ट्रेनों का दोनों दिशाओं में बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा।

रेलवे की राउंड ट्रिप स्कीम क्या है?

यह स्कीम 14 अगस्त 2025 से लागू हुई है। इसे खासकर दीवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों में भीड़ कम करने के लिए शुरू किया गया है। यात्री निर्धारित तारीखों के अंदर ऑनवर्ड और रिटर्न टिकट एक साथ बुक कर सकते हैं। छूट केवल रिटर्न टिकट के बेस किराए पर मिलेगी।


इसका मतलब है कि अगर आपको परिवार के साथ त्योहार मनाने दिल्ली से लखनऊ जाना है और फिर वापस आना है, तो आपका इस स्कीम फायदा उठा सकेंगे। इसके लिए आपको दिल्ली से लखनऊ का टिकट बुक करते समय लखनऊ से वापस दिल्ली आने का टिकट भी बुक करना होगा। और छूट इसी वापसी वाले टिकट के किराये पर मिलेगी।

रेलवे की नई स्कीम का फायदा कैसे उठाएं

रेलवे की राउंड ट्रिप स्कीम का फायदा उठाने के लिए पहले ऑनवर्ड यानी जाने का टिकट बुक करना अनिवार्य है। उसके बाद ही रिटर्न टिकट कनेक्टिंग जर्नी फीचर के जरिए तय तारीखों में बुक किया जा सकेगा। इस स्कीम का लाभ कुछ खास तारीखों तक टिकट बुक करने पर ही मिलेगा।

  • जाने की तारीख: 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 तक
  • वापसी की तारीख: 17 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 तक

ऑनवर्ड टिकट कैसे बुक करें?

  • IRCTC पर जाएं और मेन्यू से “Trains” चुनें।
  • “Festival Round Trip Scheme” पर क्लिक करें या सामान्य बुकिंग फ्लो से 13–26 अक्टूबर 2025 की तारीखें चुनें।
  • नियम व शर्तें पढ़कर आगे बढ़ें।
  • सोर्स-डेस्टिनेशन स्टेशन, यात्रा की तारीख और क्लास चुनें।
  • बुकिंग पूरी करें और PNR नंबर नोट करें।

कन्फर्मेशन पेज या Booked Ticket History में “Book Return Ticket (20% Discount)” का विकल्प दिखेगा।

रिटर्न टिकट कैसे बुक करें?

  • “Book Return Ticket (20% Discount)” पर क्लिक करें।
  • सोर्स और डेस्टिनेशन वही होने चाहिए जो ऑनवर्ड टिकट में हैं। क्लास और पैसेंजर लिस्ट भी समान होनी चाहिए।
  • यात्रा की तारीख 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच चुनें।
  • पसंदीदा ट्रेन सिलेक्ट करें और बुकिंग पूरी करें।
  • भुगतान करने के बाद ई-टिकट पर दोनों यात्राओं (ऑनवर्ड और रिटर्न) के PNR नंबर दिखेंगे।

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

20% छूट सिर्फ रिटर्न टिकट के बेस किराए पर लागू होगी। मान लीजिए एक ट्रेन टिकट का कुल किराया ₹1,000 है। इसमें बेस किराया ₹700, रिजर्वेशन चार्ज ₹40, सुपरफास्ट चार्ज ₹75 और जीएसटी/अन्य टैक्स ₹185 है। तो छूट सिर्फ बेस किराए यानी ₹700 पर ही डिस्काउंट मिलेगा। बाकी ₹300 (रिजर्वेशन, सुपरफास्ट, टैक्स) आपको वैसे ही देने होंगे।

रिटर्न टिकट पर एडवांस रिजर्वेशन पीरियड लागू नहीं होगा। दोनों टिकट एक ही स्टेशन पेयरिंग से होने चाहिए। साथ ही, स्कीम केवल चुनिंदा ट्रेनों और स्पेशल ट्रेनों पर लागू है। इसलिए आपको टिकट बुक करते समय चेक कर लेना चाहिए कि इसका लाभ मिल रहा है या नहीं।

यह भी पढ़ें : Car Loan: ये 10 बैंक दे रहे सबसे सस्ता कार लोन, EMI और प्रोसेसिंग फीस समेत जानिए पूरी डिटेल

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 16, 2025 5:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।