Black Friday 2025: कल ब्लैक फ्राइडे पर मिलेंगे धमाकेदार ऑफर्स! शॉपिंग वेबसाइट पर मिल रही 85% की छूट, 28 नवंबर को न छोड़े मौका

Black Friday 2025: आज थैंक्सगिविंग 27 नवंबर को है इसलिए ब्लैक फ्राइडे कल 28 नवंबर को मनाया जाएगा। कल के लिए ज्यादातर शॉपिंग वेबसाइट Amazon, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, Ajio, नाइका, टाटा क्लिक 85 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। जानिये क्या है ब्लैक फ्राइडे सेल ऑफर..

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 2:19 PM
Story continues below Advertisement
Black Friday 2025: हर साल दुनियाभर में लोग बेसब्री से ब्लैकर फ्राइडे का इंतजार करते हैं।

Black Friday 2025: हर साल दुनियाभर में लोग बेसब्री से ब्लैकर फ्राइडे का इंतजार करते हैं। ब्लैक फ्राइडे के दिन कई बड़े ब्रांड्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भारी छूट के ऑफर देते हैं। लेकिन आखिर Black Friday होता क्या है? यह अमेरिका में मनाए जाने वाले त्योहार थैंक्सगिविंग के अगले दिन यानी शुक्रवार का नाम है। थैंक्सगिविंग हर साल नवंबर के चौथे गुरुवार को मनाया जाता है। इस बार थैंक्सगिविंग 27 नवंबर को है इसलिए ब्लैक फ्राइडे कल 28 नवंबर को मनाया जाएगा। कल के लिए ज्यादातर शॉपिंग वेबसाइट Amazon, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, Ajio, नाइका, टाटा क्लिक 85 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं।

Black Friday की शुरुआत कैसे हुई?

Black Friday शब्द की कहानी काफी दिलचस्प है। 1950–60 के दशक में फिलाडेल्फिया की पुलिस इस शब्द का इस्तेमाल करती थी, लेकिन तब इसका मतलब शॉपिंग नहीं, बल्कि अराजकता और भीड़ होता था। थैंक्सगिविंग के बाद हजारों लोग शहर में खरीदारी और आर्मी-नेवी फुटबॉल मैच देखने आते थे। भारी ट्रैफिक, भरी हुई सड़कें और पुलिस पर बढ़ते दबाव के कारण पुलिसकर्मी ने इसका नाम Black Friday रख दिया। बाद में दुकानदारों ने इस शब्द को पॉजिटिव रूप में अपनाया, क्योंकि इसी दिन से उनकी सेल इतनी बढ़ जाती थी कि उनका कारोबार पूरे साल की कमाई में ब्लैक यानी प्रॉफिट में आ जाता थी।


कंपनियां इतने बड़े सेल क्यों लाती हैं?

Black Friday कंपनियों के लिए सिर्फ एक सेल नहीं, बल्कि साल का सबसे कमाऊ समय होता है। इस दिन दी गई भारी छूट से करोड़ों लोग खरीदारी करते हैं, जिससे कंपनियों की सालाना कमाई में बड़ा योगदान होता है। पुराने स्टॉक को निकालने का आसान मौका मिलता है। नए ग्राहक ब्रांड से जुड़ते हैं। त्योहारों से पहले खरीदारी का माहौल बनता है। इसी वजह से लगभग सभी बड़ी कंपनियां इन दिनों जबरदस्त छूट की घोषणा करती हैं।

कौन-कौन से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बड़े ऑफर दे रहे हैं?

ऑनलाइन शॉपिंग की बढ़ती आदत ने Black Friday को सिर्फ अमेरिका नहीं, बल्कि ग्लोबल इवेंट बना दिया है। कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पूरे हफ्ते या Cyber Monday तक सेल चलाते हैं। इस साल भी कई वेबसाइट्स शानदार ऑफर लेकर आई हैं। Black Friday अब सिर्फ एक दिन की खरीदारी नहीं, बल्कि दुनियाभर के ग्राहकों के लिए त्योहार जैसा शॉपिंग वीक बन चुका है।

Amazon

28 नवंबर से शुरू होने वाली सेल में फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 60% तक की छूट मिलेगी

फ्लिपकार्ट

23 नवंबर से 28 नवंबर तक सेल जारी है। फैशन, ब्यूटी और होम प्रोडक्ट्स पर 50–70% तक ऑफर दिए जा रहे हैं।

अजियो

28 नवंबर से शुरू होने वाली सेल में न्यूनतम 50% छूट का वादा किया गया है।

मिंत्रा

27 नवंबर से शुरू हो चुकी  सेल में कम से कम 40% छूट मिलेगी।

नायका

Pink Friday Sale 21 से 27 नवंबर तक चल रही है, जिसमें हाई-एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

टाटा क्लिक

25 से 30 नवंबर तक की सेल में होम, फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 85% तक की छूट दी जा रही है।

Gold Price: मुनाफावसूली से सोना फिर लुढ़का, आगे कैसी रह सकती है चाल; क्या हो इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।