Diwali Bonus: दुर्गा पूजा से ठीक पहले कोल इंडिया के 2.20 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी मिल गई है। कर्मचारियों को जल्द बोनस दिया जाएगा। कंपनी मैनेजमेंट और लेबर यूनियनों यूनियनों के बीच लंबी बातचीत के बाद इस साल के बोनस परफॉरमेंस लिंक्ड रिवॉर्ड पर सहमति बन गई है। सभी कर्मचारियों को 1.03 लाख रुपये का बोनस मिलेगा और यह अमाउंट आज ही उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
पिछले साल कर्मचारियों को 93,750 रुपये का बोनस मिला था। इस बार बोनस का अमाउंट लगभग 10,000 रुपये ज्यादा है। त्योहारों के मौसम में यह बढ़ोतरी कोयला कर्मियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
कोलकाता में इसे लेकर बैठक भी शुरू हुई थी। शुरुआत में मैनेजमेंट 98,500 रुपये देने पर अड़ा था, जबकि यूनियनें 1.25 लाख रुपये की मांग पर थीं। यहां तक कि राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन ने विरोध जताते हुए बैठक से वॉकआउट भी कर दिया। आखिरकार, 1.03 लाख रुपये पर सहमति बनी। मैनेजमेंट का तर्क था कि कंपनी की आर्थिक स्थिति अभी पूरी तरह स्थिर नहीं है, इसलिए बहुत ज्यादा बोनस देने से भविष्य में दिक्कतें हो सकती हैं।
किन कंपनियों के कर्मचारियों को लाभ?
यह बोनस कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के कर्मचारियों को मिलेगा। इनमें बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल, सीएमपीडीआई, एमसीएल, एनसीएल और एसईसीएल शामिल हैं। सिर्फ झारखंड में ही लगभग 800 करोड़ रुपये कर्मचारियों को दिए जाएंगे। इसमें बीसीसीएल के हिस्से में 320 करोड़ और सीसीएल के हिस्से में 310 करोड़ रुपये जाएंगे।
कोल इंडिया प्रबंधन के इस फैसले से त्योहारों के दौरान बाजार में लगभग 2,100 करोड़ रुपये की एक्स्ट्रा रकम पहुंचेगी। इसका फायदा खासकर धनबाद और झारखंड सहित कोयला खनन क्षेत्रों की स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा। यह ऐतिहासिक बैठक कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद की मौजूदगी में हुई और इसकी अध्यक्षता एमसीएल के सीएमडी उदय अनंत कावले ने की। फैसले के बाद लाखों कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे हैं। दुर्गा पूजा से पहले मिला यह बोनस कर्मचारियों के लिए खास है।