Credit Cards

Air India Express का खास वैलेंटाइन ऑफर, महज ₹1490 में बुक कर सकेंगे फ्लाइट

Air India Express ने एक्सक्लूसिव Xpress Lite किराए की शुरुआत ₹1340 से की है और अपनी वेबसाइट पर लॉग-इन मेंबर्स के लिए ‘Zero Convenience Fee’ ऑफर भी दिया है। डिस्काउंटेड किराए के अलावा, एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने लॉयल्टी मेंबर्स को खास ऑफर दे रहा है

अपडेटेड Feb 13, 2025 पर 9:34 PM
Story continues below Advertisement
Air India Express: इस वैलेंटाइन डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने कस्टमर्स को खास तोहफा दिया है।

Air India Express: इस वैलेंटाइन डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने कस्टमर्स को खास तोहफा दिया है। एयरलाइन ने 'वैलेंटाइन डे सेल' का ऐलान किया है, जिसमें पैसेंजर्स के लिए किराए की शुरुआत सिर्फ ₹1490 से हो रही है। इस सेल का फायदा उठाने के लिए आपको 16 फरवरी 2025 तक टिकट बुकिंग करनी होगी। वहीं, यह ऑफर केवल डोमेस्टिक फ्लाइट बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही, यह ऑफर 25 फरवरी से 20 सितंबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए ही वैलिड है। यात्री एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

एयरलाइन ने एक्सक्लूसिव Xpress Lite किराए की शुरुआत ₹1340 से की है और अपनी वेबसाइट पर लॉग-इन मेंबर्स के लिए ‘Zero Convenience Fee’ ऑफर भी दिया है। डिस्काउंटेड किराए के अलावा, एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने लॉयल्टी मेंबर्स को खास ऑफर दे रहा है, जिसमें Xpress Biz सीटों (एयरलाइन की बिजनेस क्लास) पर अपग्रेड के लिए विशेष छूट शामिल है। Xpress Biz सीटों में 58 इंच तक की इंडस्ट्री-लीडिंग सीट पिच मिलती है, जो यात्रियों को ज्यादा आरामदायक अनुभव देती है।

ये बिजनेस क्लास सीटें 33 नए बोइंग 737-8 एयरक्राफ्ट पर उपलब्ध हैं, जिन्हें एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हाल ही में अपने बेड़े में शामिल किया है। हर हफ्ते एक नया एयरक्राफ्ट इस बेड़े में शामिल होता है। लॉयल्टी मेंबर्स कई अतिरिक्त सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं, जैसे 10 किलो अतिरिक्त चेक-इन बैगेज पर 25 फीसदी की छूट, 3 किलो अतिरिक्त कैरी-ऑन बैगेज पर 25 फीसदी की छूट और 'गोरमेयर' हॉट मील, सीट सेलेक्शन और एक्सप्रेस अहेड प्राइमरी सर्विसेज पर 25% की छूट।


एयरलाइन छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, डॉक्टरों, नर्सों, सशस्त्र बलों के सदस्यों और उनके आश्रितों के लिए विशेष रियायती किराए और अन्य लाभ प्रदान करना जारी रखे हुए है, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को इन ऑफर्स का फायदा मिल सके। चाहे यात्रा रोमांस के लिए हो या बिजनेस के लिए, एयर इंडिया एक्सप्रेस सभी यात्रियों के लिए खास ऑफर लेकर आया है। यह सुनिश्चित किया गया है कि भारत, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया के यात्री इस वैलेंटाइन सीजन में किफायती और आरामदायक यात्रा का आनंद ले सकें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।