बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने शनिवार को अपने यूजर्स के लिए डिजिटल रूपया ऐप पर CBDC UPI QR इंटरऑपरेबिलिटी फंक्शन को शुरू कर दिया है। बैंक की इस सर्विस के जरिए ग्राहकों और दुकानदारों के बीच बिना किसी रुकावट के ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा। ग्राहकों के लिए, यह मर्चेंट आउटलेट पर किसी भी यूपीआई क्यूआर को स्कैन करने और लेनदेन करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल रुपया ऐप का उपयोग करने में आसानी और सुविधा देगा। इसके अलावा दुकानदार अब सीबीडीसी व्यापारी के रूप में शामिल हुए बिना, अपने मौजूदा क्यूआर पेमेंट एक्सेप्टेंस टर्मिनल का इस्तेमाल करके ग्राहकों से डिजिटल रूपया भुगतान ले सकते हैं।
लॉन्च के समय, बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, जॉयदीप दत्ता रॉय ने कहा, "सीबीडीसी यूपीआई क्यूआर इंटरऑपरेबिलिटी ग्राहकों के बीच डिजिटल रुपये को अपनाने में तेजी लाएगी और व्यापारियों में डिजिटल रुपये के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए व्यापक भुगतान स्वीकृति बुनियादी ढांचा देगा।ग्राहक अब अपने डिजिटल रुपया वॉलेट में मौजूद डिजिटल मुद्रा का उपयोग कर सकते हैं और किसी भी यूपीआई क्यूआर कोड पर भुगतान करने के लिए स्कैन कर सकते हैं। इसी तरह, व्यापारियों को केवल अपना मौजूदा क्यूआर कोड दिखाना होगा, जो सीबीडीसी और यूपीआई दोनों में भुगतान स्वीकार कर सकता है।
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है सर्विस
बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल रुपया ऐप पर सीबीडीसी यूपीआई क्यूआर इंटरऑपरेबिलिटी फंक्शन 26 शहरों यानी दिल्ली, मुंबई, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, गुवाहाटी, गंगटोक, इंदौर, भोपाल, पुणे, लखनऊ, पटना, कोच्चि, शिमला, गोवा, जयपुर, कोलकाता, चेन्नई, रांची, नागपुर, विशाखापत्तनम, वाराणसी, पांडिचेरी और विजयवाड़ामें पायलट यूजर्स के लिए शुरू की जा रही है। यह सर्विस पहले एंड्रॉइड यूजर्स के लिए शुरू की जाएगी। इसके बाद जल्दी ही यह आईओएस यूजर्स के लिए भी अवेलबल होगी।
सीबीडीसी यूपीआई क्यूआर इंटरऑपरेबिलिटी क्या है?
सीबीडीसी यूपीआई क्यूआर इंटरऑपरेबिलिटी पिछले साल आरबीआई द्वारा लॉन्च किए गए सीबीडीसी-रिटेल पायलट का विस्तार है। फिलहाल कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, ऐक्सिस बैंक, HDFC बैंक और केनरा बैंक के ग्राहक इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।