PNB और ICICI बैंक ने दिया ग्राहकों को झटका, MCLR रेट्स में किया 5 बीपीएस का इजाफा, महंगी हो जाएगी लोन की EMI

PNB और ICICI बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 5 बीपीएस का इजाफा कर दिया है। बैंकों की वेबसाइट के मुताबिक यह बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 सितंबर 2023 से ही लागू हो गई हैं। बता दें कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) वह न्यूनतम उधार दर है जिसके नीचे कोई बैंक उधार नहीं दे सकता है

अपडेटेड Sep 01, 2023 पर 9:53 PM
Story continues below Advertisement
PNB और ICICI बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 5 बीपीएस का इजाफा कर दिया है

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए लोन को महंगा कर दिया है। दोनों ही बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 5 बीपीएस का इजाफा कर दिया है। बैंकों की वेबसाइट के मुताबिक यह बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 सितंबर 2023 से ही लागू हो गई हैं। आपको बता दें कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) वह न्यूनतम उधार दर है जिसके नीचे कोई बैंक उधार नहीं दे सकता है।

ICICI बैंक

ICICI बैंक ने सभी अवधियों के लिए एमसीएलआर रेट में 5 आधार अंक (bps) का इजाफा किया है। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट, एक महीने की एमसीएलआर दर 8.40 प्रतिशत से बढ़कर 8.45 प्रतिशत हो गई है। आईसीआईसीआई बैंक में तीन महीने के लिए एमसीएलआर रेट 8.50 फीसदी और छह महीने की एमसीएलआर रेट 8.85 फीसदी की हो गई है। बैंक ने एक साल के लिए एमसीएलआर को 8.90 प्रतिशत से बदल कर 8.95 प्रतिशत कर दिया गया है।

Yes Bank ने सेविंग अकाउंट के इंटरेस्ट रेट में किया बदलाव, जानें अब किस हिसाब से मिल रहा है ब्याज


पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सितंबर महीने में MCLR दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। पीएनबी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट रेट 8.10 फीसदी से बढ़कर 8.15 फीसदी और एक महीने की एमसीएलआर दर 8.20 फीसदी से बढ़कर 8.25 फीसदी हो गई है. पीएनबी में तीन महीने, छह महीने की एमसीएलआर 8.35 प्रतिशत और 8.55 प्रतिशत है। एक साल का एमसीएलआर अब 8.60 प्रतिशत से 8.65 प्रतिशत और तीन साल के लिए 5 बीपीएस बढ़ोतरी के बाद 8.95 प्रतिशत है।

बैंक ऑफ इंडिया

इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने एमसीएलआर रेट (MCLR Rate) को अपडेट करते हुए इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक ओवरनाइट 7.95 फीसदी, एक महीने की एमसीएलआर दर 8.15 फीसदी है। बैंक ऑफ इंडिया में तीन महीने, छह महीने की एमसीएलआर 8.30 प्रतिशत और 8.50 प्रतिशत है। एक साल के लिए एमसीएलआर अब 8.70 फीसदी और तीन साल के लिए 8.90 फीसदी है।

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: Sep 01, 2023 9:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।