पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए लोन को महंगा कर दिया है। दोनों ही बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 5 बीपीएस का इजाफा कर दिया है। बैंकों की वेबसाइट के मुताबिक यह बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 सितंबर 2023 से ही लागू हो गई हैं। आपको बता दें कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) वह न्यूनतम उधार दर है जिसके नीचे कोई बैंक उधार नहीं दे सकता है।
ICICI बैंक ने सभी अवधियों के लिए एमसीएलआर रेट में 5 आधार अंक (bps) का इजाफा किया है। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट, एक महीने की एमसीएलआर दर 8.40 प्रतिशत से बढ़कर 8.45 प्रतिशत हो गई है। आईसीआईसीआई बैंक में तीन महीने के लिए एमसीएलआर रेट 8.50 फीसदी और छह महीने की एमसीएलआर रेट 8.85 फीसदी की हो गई है। बैंक ने एक साल के लिए एमसीएलआर को 8.90 प्रतिशत से बदल कर 8.95 प्रतिशत कर दिया गया है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सितंबर महीने में MCLR दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। पीएनबी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट रेट 8.10 फीसदी से बढ़कर 8.15 फीसदी और एक महीने की एमसीएलआर दर 8.20 फीसदी से बढ़कर 8.25 फीसदी हो गई है. पीएनबी में तीन महीने, छह महीने की एमसीएलआर 8.35 प्रतिशत और 8.55 प्रतिशत है। एक साल का एमसीएलआर अब 8.60 प्रतिशत से 8.65 प्रतिशत और तीन साल के लिए 5 बीपीएस बढ़ोतरी के बाद 8.95 प्रतिशत है।
इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने एमसीएलआर रेट (MCLR Rate) को अपडेट करते हुए इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक ओवरनाइट 7.95 फीसदी, एक महीने की एमसीएलआर दर 8.15 फीसदी है। बैंक ऑफ इंडिया में तीन महीने, छह महीने की एमसीएलआर 8.30 प्रतिशत और 8.50 प्रतिशत है। एक साल के लिए एमसीएलआर अब 8.70 फीसदी और तीन साल के लिए 8.90 फीसदी है।