Credit Cards

Budget 2025: प्राइवेट नौकरी वालों को बड़ा तोहफा! नए साल में बढ़ सकती है पेंशन, जानें EPFO का क्या है प्लान

Budget 2025 News: प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बजट में इस बार खास तोहफा मिल सकता है। सरकार इस बार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों के लिए कुछ अहम ऐलान कर सकती है। उनकी सैलरी, पेंशन में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि सरकार इस सेकटर के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 1:54 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2025 News: केंद्र सरकार बजट में प्राइवेट नौकरी करने वालो के EPFO में बेसिक सैलरी बढ़ाने पर निर्णय ले सकती है।

दिसंबर का महीना अब जल्द ही खत्म होने वाला है। नया साल दस्तक देने वाला है। इस बीच प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले लोगों के लिए साल 2025 खुशियों से भरा हो सकता है। केंद्र सरकार की ओर से उन्हें बजट में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। आमतौर पर प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी महंगाई भत्ते जैसी सुविधाओं से दूर रहते हैं। लेकिन अब उन्हें उम्मीद है कि सरकार आने वाले बजट में उनके ईपीएफओ में बेसिक सैलरी बढ़ाने पर निर्णय ले सकती है। इससे प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की पेंशन में बढ़ोतरी हो सकती है।

दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने बेसिक सैलरी को मौजूदा 15,000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये करने की तैयारी कर रही है। इससे कर्मचारियों की पेंशन और ईपीएफ में योगदान की राशि बढ जाएगी। इससे रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा बढ़ेगी। अगर यह योजना लागू होती है तो इसका सीधा फायदा प्राइवेट कर्मचारियों को मिलेगा।

प्राइवेट कर्मचारियों पर क्या होगा असर


बता दें कि साल 2014 से पेंशन का कैलकुलेशन 15,000 रुपये के हिसाब से किया जा रहा है। अब इसे बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है। अगर यह बदलाव लागू होता है, तो कर्मचारियों की पेंशन में बहुत बड़ा इजाफा होगा। जिससे उनकी आर्थिक सेहत मजबूत होगी। हालांकि सरकार के इस कदम से मासिक सैलरी में कमी आ सकती है। इसकी वजह ये है कि EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) में अधिक पैसा जाएगा। लेकिन यह उनके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। उदाहरण के लिए, अगर पेंशन की सीमा ₹15,000 से बढ़ाकर ₹21,000 कर दी जाती है, तो कर्मचारियों को हर महीने ₹2,550 ज्यादा पेंशन का लाभ मिल सकता है।

बजट 2025 में बड़े ऐलान की संभावना

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्रालय और श्रम मंत्रालय इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देने की तैयारी में है। यह कब से लागू होगा, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारण कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती हैं।

GST on All Used Cars: पुरानी कारों की बिक्री पर 18% जीएसटी, ऐसे होगा कैलकुलेशन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।